महिला से छेडछाड और मारपीट
कुर्हा थाना क्षेत्र की घटना

कुर्हा /दि.24 – कुर्हा थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ छेडछाड व मारपीट की गंभीर घटना सामने आई हैं. यह घटना मंगलवार को दोपहर करीब दो बजे की बताई जा रही हैं जबकि पुलिस में शिकायत रात 9:20 बजे दर्ज की गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीडिता गांव के बाहर गोद्री इलाके में शौच के लिए गई थी. तभी आरोपी ने उसका पीछा किया. और उसे पिछे से पकडकर घसिटते हुए गोद्री स्थित खेत के मेड तक ले गया और पीडिता को धमकाकर शारीरिक रूप से प्रताडित किया. आरोपी ने उसके दोनो गालो पर नाखुनों से खरोच मारी साथ ही उसके हाथो और पैरो में भी चोटे आई पीडिता के चिल्लाने पर गांव के दो युवक मौके पर पहुंचे जिसके बाद आरोपी वहां से भाग गया. युवको ने पीडिता को सुरक्षित घर पहुंचाया पीडिता के बयान और शिकायत तथा मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर कुर्हा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओे के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं.





