येवदा में महिला के साथ विनयभंग
अकोट निवासी तीन युवक नामजद

दर्यापुर /दि.25 – समीपस्त येवदा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत एक महिला के साथ अकोट निवासी तीन लोगों द्वारा छेडछाड किए जाने की घटना हाल ही में घटित हुई. जिसे लेकर पीडिता की शिकायत के आधार पर येवदा पुलिस ने अकोट निवासी मनीष रामभाऊ कराले, राजेश सोलंके व प्रसन्न जवंजाल नामक तीन युवकों को नामजद करते हुए जांच करनी शुरु की है.
इस संदर्भ में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक नामजद किए गए तीन युवकों में से एक युवक पीडित महिला के घर पर पहुंचा और उसके पति से वरली लगाने हेतु दिए गए पैसे वापिस मांगे, तो महिला के पति ने पहले ही रकम लौटाई रहने की बात कहते हुए दुबारा पैसे देने से इंकार कर दिया, तो उस युवक ने महिला के पति के साथ गाली-गलौज करते हुए उसे अपने वाहन पर बिठाया और अपने साथ गांव से बाहर लेकर गया. जिसके चलते उक्त महिला भी अपने पति के पीछे-पीछे पहुंची और उसने देखा कि, वहां पर और भी दो लोग पहुंचे थे. जिन्होंने उस महिला के पति के साथ गाली-गलौज करते हुए उसे जमकर धक्कामुक्की भी की. यह देखते ही वह महिला ने अपने पति को बचाने हेतु बिचबचाव करने का प्रयास किया, तो तीनों आरोपियों ने उसके साथ धक्कामुक्की की और उसका विनयभंग किया. जिसके बाद उक्त महिला ने इसकी जानकारी अकोट में रहनेवाले दो परिचितों को दी, तो वे दोनों तुरंत उस महिला के गांव पहुंचे, जिन्हें जब उस महिला ने अपने साथ छेडछाड करनेवाले तीनों युवकों के फोटो दिखाए, तब तीनों आरोपियों की पहचान हो पाई. जिनके खिलाफ पीडित महिला ने येवदा पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. येवदा पुलिस मामले की जांच कर रही है.





