मनपा महिला कर्मचारी की बैग से उडाएं पैसे
हमालपुरा मनपा जोन कार्यालय की घटना

* सीसीटीवी फुटेज में आया मामला प्रकाश में
अमरावती/ दि. 4 – हमेशा ही अपनी लापरवाही व विवादित फैसलों को लेकर सुर्खियों में रहनेवाली मनपा अब चोरियों की घटनाओं में भी चर्चा में आ चुकी है. एक कर्मचारी ने कार्यालय में काम करनेवाली एक महिला कर्मचारी की बैग से पैसे चुराने का मामला प्रकाश में आया है.
जानकारी के अनुसार चोरी की यह घटना विगत मंगलवार की दोपहर 2 से 2.30 बजे के बीच की बताई गई है. हमालपुरा स्थित अतिक्रमण कार्यालय में काम करनेवाले सचिन रामेकर नामक कर्मचारी ने यहां काम करनेवाली एक महिला कर्मचारी के बैग से पैसे चुरा लिए. यह बात सीसी टीवी में स्पष्ट रूप से सामने आते ही उक्त महिला ने जोन कार्यालय के सहायक आयुक्त को इस घटना की जानकारी दी. वही पैसे चुराते हुए पुख्ता सबूत का भी वीडियों फुटेज वरिष्ठ अधिकारी को सौंप दिया. जिसके चलते उस कर्मचारी पर निलंबन के साथ ही अपराधिक मामला दर्ज होना तय है. परंतु इस घटना से जोन कार्यालय में काम करनेवाले सभी कर्मचारियों में अपने निजी सामान चोरी जाने का भय सता रहा हैं. फिलहाल इस बारे में उक्त महिला की ओर से अधिकृत तौर पर पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. परंतु आगामी दो दिन में उक्त कर्मचारी पर कार्रवाई होना तय है.





