झेनिथ हॉस्पिटल अमरावती में 100 से अधिक हार्ट बायपास सर्जरी सफल
आधुनिक तकनीक और अनुभवी टीम उपलब्ध

* अब बड़े शहरों की ओर जाने की नहीं जरूरत
* स्थानीय मरीजों को मिल रही बड़ी राहत
अमरावती/दि.17- अमरावती शहर के नागरिकों के लिए यह गर्व का विषय है कि झेनिथ हॉस्पिटल ने अब तक 100 से अधिक कोरोनरी आर्टरी बायपास ग्राफ्टिंग (सीएबीजी) सर्जरी सफलतापूर्वक पूर्ण कर ली हैं. इस अत्यंत जटिल मानी जाने वाली हार्ट सर्जरी को अब अमरावती जैसे शहर में ही कुशल सर्जन और अनुभवी कार्डियक टीम द्वारा आधुनिक तकनीकों की मदद से किया जा रहा है. जिससे अब मरीजों को बडे शहरों में जाने की जरूरत नहीं पडेगी.
* हार्ट बायपास सर्जरी क्या है?
सीएबीजी एक ऐसी सर्जरी है जो दिल की रक्त नलिकाओं में रुकावट आने पर की जाती है. जब धमनियों में ब्लॉकेज के कारण दिल को पर्याप्त रक्त नहीं मिल पाता, तो बायपास सर्जरी द्वारा वैकल्पिक मार्ग बनाकर रक्त संचार को सुचारु किया जाता है. यह सर्जरी जान बचाने वाली हो सकती है और जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाती है.
* आधुनिक तकनीक और अनुभवी टीम उपलब्ध
इस उपलब्धि के पीछे झेनिथ हॉस्पिटल की अत्याधुनिक कार्डियक ऑपरेशन थियेटर, अत्युत्तम आईसीयू सुविधाएं और अनुभवी सर्जन व विशेषज्ञों की समर्पित टीम का अहम योगदान है. इंटरनेशनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. नीरज राघानी की निगरानी में मरीजों की सम्पूर्ण जांच, एंजियोग्राफी से लेकर पोस्ट सर्जरी देखभाल तक हर स्तर पर अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार इलाज किया जाता है.
* स्थानीय मरीजों को मिल रही बड़ी राहत
जहां पहले सीएबीजी सर्जरी के लिए मरीजों को नागपुर, पुणे या मुंबई जैसे बड़े शहरों का सहारा लेना पड़ता था, अब वही सुविधा अमरावती में भी उपलब्ध है. इससे न केवल समय और खर्च की बचत हो रही है, बल्कि मरीजों को अपने परिवार के पास रहकर इलाज की मानसिक शांति भी मिल रही है.
* परिवारों का भरोसा और मरीजों का संतोष
100 से अधिक मरीजों की सफल हार्ट बायपास सर्जरी, झेनिथ हॉस्पिटल की गुणवत्ता और समर्पण का प्रतीक है. इन सर्जरीज के बाद मरीजों ने बेहतर जीवनशैली और नई ऊर्जा के साथ जीवन जीना शुरू किया है. उनके परिवारजन भी झेनिथ की सेवा, डॉक्टरों की पारदर्शिता और देखभाल से अत्यंत संतुष्ट हैं.





