मनपा में जीतेंगे 50 से अधिक स्थान

जिले में भाजपा होगी और सुदृढ

* नये शहर जिला अध्यक्ष डॉ.धांडे का दावा
* नवनीत राणा हमारी राष्ट्रीय नेता, स्टार प्रचारक
अमरावती/ दि. 14 – भाजपा के नये शहर जिलाध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे ने निकाय चुनाव के लिए पार्टी पूरी तरह तैयार और तत्पर रहने का दावा कर महापालिका में पिछला 45 सीटों का प्रदर्शन बेहतर कर इस बार 50 से अधिक सीटें जीतने का दावा किया. उन्होंने कैम्प रोड स्थित अपने निवास पर आज दोपहर अमरावती मंडल से बातचीत में दावा किया कि जिला भाजपामय होने जा रहा है. सभी चुनाव भाजपा और उसके मित्र दल जीतेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी के नेतृत्व के अनुसार युति का निर्णय होगा. महायुति रहने पर तीनों दल भाजपा, शिवसेना और राकांपा मिलकर लडेंगे और अपने प्रत्याशियों को सफलता दिलायेंगे.
सर्वे कर होगी टिकट वितरण
डॉ. नितिन धांडे ने कहा कि महापालिका और स्थानीय निकाय चुनाव के लिए पार्टी की परंपरा के अनुसार सर्वेक्षण होगा. उस आधार पर निष्कर्ष निकालकर निर्णय पार्लियामेंट्री बोर्ड करेगा. निश्चित ही युवाओं और समाज के सभी वर्गो को अवसर दिया जायेगा. विनिंग मेरिट निश्चित ही काउंट होगा.
संगठन को और सुदृंढ बनायेंगे
डॉ. धांडे ने कहा कि संगठन को और मजबूत किया जायेगा. पार्टी ने ठीक मनपा चुनाव से पहले उन्हें जिम्मेदारी दी है. यह दायित्व बडा होने का पूरा अहसास उन्हें हैं. डॉ. धांडे ने कहा कि सभी को साथ लेकर, वरिष्ठ का मार्गदर्शन लेकर काम होगा. बूथ लेवल से लेकर सभी स्थानों पर पार्टी संगठन सुदृंढ करेंगे. इसके वास्ते कार्यकारिणी का चयन भी सभी को भरोसे में लेकर किया जायेगा.
बावनकुले और फडणवीस का आभार
डॉ. धांडे ने उन्हें दी गई शहर जिला अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी के लिए मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले और सभी वरिष्ठ का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी के प्रत्येक कार्यकर्ता में नये अध्यक्ष के नामों की घोषणा पश्चात अपार आनंद हैं. इस संवाददाता ने देखा कि कैम्प रोड स्थित डॉ. धांडे निवास पर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देनेवालों का तांता लगा है. हर कोई फूलों का गुच्छा और मिठाई लेेकर आ रहा है. डॉ. धांडे ने सांसद डॉ. बोंडे और प्रवीण पोटे के मार्गदर्शन में पार्टी संगठन मजबूत करने की बात कही. उन्होने कहा कि सभी को विश्वास में लेकर काम करनेवाले कार्यकर्ताओं की कार्यकारिणी शीघ्र गठित होगी.
* नवनीत राणा स्टार प्रचारक
स्वयं बडी शिक्षा संस्था के अध्यक्ष डॉ. धांडे ने पार्टी संगठन परअधिकाधिक जोर दिया. उन्होंने नवनीत राणा को पार्टी की राष्ट्रीय नेता और स्टार प्रचारक बताया. उन्होने कहा कि श्रीमती राणा सांसद रही है. पार्टी की वरिष्ठ नेता है. इस नाते मंगलवार दोपहर जिलाध्यक्ष पद की घोषणा पश्चात वे गंगा सावित्री बंगले पर जाकर श्रीमती राणा से मिले थे. नवनीत राणा ने तिलक निकालकर आरती उतारकर डॉ. धांडे का अभिनंदन किया.
नेतृत्व का निर्णय मंजूर
नितिन धांडे ने कहा कि पार्टी राज्य निकाय चुनाव में जो भी निर्णय करेगी. उसका अमरावती में अनुसरण होगा. उन्होंने कहा कि महायुति के घटकदलों के साथ गठजोड रहने पर वैसा निर्णय होगा और तीनों दलों के उम्मीदवारों को मिलकर जीत सुनिश्चित करेंगे. नये शहर जिलाध्यक्ष ने दावा किया कि पार्टी में जोरदार उत्साहपूर्ण माहौल है. महापालिका, नगरपालिका, जिला परिषद, पंचायत समिति सभी जगह बीजेपी अपने प्रत्याशी विजयी कर सत्ता स्थापित करेगी. सहयोगी दलों को भी विश्वास में लिया जायेगा.
कार्यकर्ता प्रसन्न, जोश में
भाजपा शहर जिलाध्यक्ष ने कहा कि पहलगाम हमले का बदला लेकर मोदी सरकार ने अभूतपूर्व काम किया है. बडी रणनीति बनाकर की गई एयर स्ट्राइक से समूचे देश में जोरदार वातावरण है. कार्यकर्ता प्रसन्न है. उत्साह से लबरेज बीजेपी कार्यकर्ता आगामी निकाय चुनाव के लिए तैयार है. पार्टी भी अपने कार्यकर्ताओं को उनके परिश्रम और निष्ठा के अनुसार आगामी चुनाव में ईनाम देगी. प्रत्येक निष्ठावान कार्यकर्ता को महत्व दिया जायेगा. तथापि डॉ. धांडे ने प्रश्न के उत्तर में स्पष्ट किया कि टिकट का निर्णय पार्टी की कमेटी करती है. निश्चित ही विनिंग क्राइटेरिया महत्वपूर्ण होगा. इतना कह सकते हे कि पक्षपात नहीं होगा. फेवरेटिज्म नहीं होगा.

Back to top button