सीए डे पर 90 से अधिक ने किया रक्तदान
पूर्व अध्यक्ष डीडी खंडेलवाल का स्नेहिल सत्कार

* सीए भवन में सुबह से ही गहमा-गहमी
*पौधारोपण और फैकल्टी का किया सत्कार
अमरावती / दि.1 – चार्टर्ड अकाउंटंट दिवस उपलक्ष्य सातुर्णा साई रिजेंन्सी स्थित आईसीएआई भवन में आज सबेरे से कार्यक्रमों की रेलचेल रही. शाखा अध्यक्ष सीए दिव्या त्रिकोटी के नेतृत्व में रक्तदान, वृक्षारोपण और फैकल्टी तथा पूर्व अध्यक्ष का योगदान के लिए विशेष आदरपूर्ण सत्कार किया गया. सीए शाखा के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ कर सलाहकार सीए डीडी खंडेलवाल का शाल, श्रीफल से मान्यवरों के हस्ते सत्कार किया गया. इस समय अभिनंदन बैंक के निदेशक सुदर्शन गांग जैन विशेष रूप से उपस्थित थे.
कार्यक्रम का प्रारंभ राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए चरणज्योत सिंह नंदा और उपाध्यक्ष सीए प्रसन्न कुमार डी के प्रेरणास्पद वीडियों संदेश से हुआ. उपरांत मुख्य अतिथी सुदर्शन जैन ने भी राष्ट्र निर्माण में सीए की भूमिका की सराहना की. सीए शिवम पालन द्वारा विशेष सत्र आयोजित किया गया. उन्होंने कार्य- जीवन संतुलन विषय पर बात की. सीए दामोदर खंडेलवाल को व्यक्तिगत रूप से सम्मानित किया गया. उसी प्रकार ओटीटी और एडवांस आयटीटी पाठ्यक्रमों के लिए ॅफैकल्टी के रूप में कार्य करनेवाले सदस्यों को सम्मानित किया. संचालन सीए आयुषी अग्रवाल ने किया. आभार प्रदर्शन सचिव सीए संदीप सुराना ने किया. अध्यक्ष सीए दिव्या त्रिकोटी, उपाध्यक्ष सीए हर्ष शर्मा , कोषाध्यक्ष सीए आदित्य खंडेलवाल, छात्र संघ अध्यक्ष सीए अभय साहू, और प्रबंध समिति के सदस्यों की उपस्थिती रही.
इस समय माहेश्वरी युवक मंडल के सहयोग से सफल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें 90 से अधिक युवाओं ने स्वय स्फुर्ति से रक्तदान किया. उनमें सर्वश्री लोकेश कलंत्री, उमेश बाहेती, सीए गोपाल सोमानी, सीए उज्वल बजाज, सीए धीरज सारडा, अजिंक्य राठी, सुशील राठी, अर्जुन सारडा, विनीत भूतडा, रोशनी सोनी, राहूल कालानी, सीए आदित्य खंडेलवाल, निखिल मूंधडा, सीए वैभव केेडिया, संजय भुतडा, हर्ष गांधी, गोविंद चांडक, सीए गणेश अटल, सीए सुनील अग्रवाल, गोविंद सोमानी, अनुप करवा, सीए रिध्दी टावरी, सीए गिरीष चांडक, सीए दीपक झंवर, सीए देवेश दोशी, गिरीष डागा, अमित कासट, सीए प्रवीण अग्रवाल, अभिषेक कासट, सनत कालानी, सीए कमलेश मधानी, सीए जितेश लुल्ला, सीए राजेश शर्मा, सीए पवन जाजू, सीए कौशिक ओझा, अभिजीत बजाज, ओम हसानी, मानव टेकाडे, देवम खंडेलवाल, प्रणय धरमकर, शौनक महाजन, सागर रायचुरे, निखिल करवा, प्रवीण करवा, वैष्णवी साहू, रचित सिकची, आयुष नाथानी, प्रेम त्रिकोटी, सीए शिवम पालन, सीए सृष्टी सारडा, शंतनु शिंदे, राहूल बावने, आनंद राठी, सीए संदीप सुराना, मोहीत सारडा, पुरूषोत्तम बाहेती, सुमीत पनपालीया, सीए कलश लड्ढा, अंकित जाजू, सीए पूर्वेश राठी, अनुश भैया, श्रवण कलंत्री, आनंद राठी, अजव कुमावत, अनिरूध्द येलनकर, कलपेश भट्टड, निकूंज आडतिया, सीए अखील शर्मा, रितेश चांडक, रवी गग्गड, प्रणीत चांडक का समावेश रहा. रक्तदान में महेंद्र भूतडा, डॉ. गौरी मोरे, डॉ. हर्षदा समरीद, स्वाती चूडे, भागवत गुरधडे, वंदना चौधरी, दिनेश कथले, अमोल तेटू, नीलेश चौखंडे ने कलेक्शन में योगदान किया. समाचार लिखे जाने तक शिविर जारी था.





