बारहवीं के चार हजार से अधिक विद्यार्थियो ने नहीं किया अपार पंजीयन

सामाईक प्रवेश परीक्षा पंजीयन के लिए उम्मीदवारों को अपार आयडी की सख्ती

अमरावती/दि.20 राज्य में सीईटी परीक्षा के लिए आधार प्रमाणीकरण के साथ-साथ ’अपार आईडी’ को अनिवार्य बनाने का निर्णय लिया गया है. दरअसल, जिले में कक्षा 12 के 4,724 छात्रों ने अभी तक अपार आईडी नहीं बनवाई है. नतीजतन, ये छात्र अपार आईडी से वंचित रह गए हैं.
जिले में 4 हजार 724 छात्र अपार आईडी के पंजीकरण न होने के कारण प्रवेश प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की बाधा की संभावना नहीं है. राज्य में 12वीं कक्षा के यूडीएस कार्यक्रम में पंजीकृत कुल 14 लाख 41 हजार 964 छात्रों में से 12 लाख 69 हजार 595 छात्रों के लिए अपार आईडी बनाई जा चुकी हैं. यानी 1 लाख 72 हजार 369 छात्र अभी भी अपार प्रणाली से बाहर हैं. इनमें जिले के 4 हजार 724 छात्र शामिल हैं. इसलिए, जिन छात्रों ने अपार आईडी पंजीकृत नहीं कराई है, उन्हें अपार आईडी के लिए पंजीकरण कराना होगा.

* ऐसी है बाधाएं
अभिभावकों को अपर्याप्त जानकारी, तकनीकी कठिनाइयों, सर्वर समस्याओं आदि का सामना करना पड़ सकता है. समय पर मार्गदर्शन न मिलने का अभाव यह अपार पंजीयन अधूरा रहने का मुख्य कारण बताया जा रहा है. सीईटी के लिए अपार का पंजीकरण अनिवार्य करते समय, सभी छात्रों का पंजीकरण पहले पूरा किया जाएगा. शिक्षकों और अभिभावक संगठनों ने मांग की है कि शिक्षा विभाग इसके लिए अलग से व्यवस्था करे. इसलिए, अपार आईडी प्राप्त करने में आ रही कठिनाइयों को दूर करना आवश्यक है.

Back to top button