आधे से ज्यादा वाहन अब भी बिना एचएसआरपी नंबर प्लेट के
नई नंबर प्लेट लगाने हेतु 30 नवंबर की अंतिम तिथि

अमरावती/दि.27- राज्य में 1 अप्रैल 2019 से पहले रजिस्टर किए गए सभी वाहनों के लिए उच्च सुरक्षा नंबर प्लेट (एचएसआरपी) अनिवार्य किए जाने के बावजूद अमरावती जिले सहित पूरे राज्य में अब भी वाहन चालकों की लापरवाही सामने आ रही है. अंतिम तिथि 30 नवंबर 2025 में मात्र चार दिन शेष हैं, लेकिन इसके बावजूद हर शहर में आधे से अधिक वाहनों में अभी तक नई नंबर प्लेट नहीं लगी है. इतने कम समय में शेष वाहनों पर प्लेट लगना लगभग असंभव माना जा रहा है, जिसके चलते आगे कार्रवाई होगी या नहीं, यह सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है.
बता दें कि, परिवहन विभाग ने एचएसआरपी प्लेट लगाने के लिए अब तक चार बार समय सीमा बढ़ाई है. जिसके तहत पहली अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 तय की गई थी. पश्चात पहली बढ़ोतरी 30 जून 2025, दूसरी बढ़ोतरी 15 अगस्त 2025 तक देते हुए वर्तमान अंतिम तिथि 30 नवंबर 2025 तय की गई है. इसके बाद विभाग किसी नई बढ़ोतरी के संकेत नहीं दे रहा है. परंतु इसके बावजूद आधे से अधिक वाहनों पर अब तक हाई सिक्युरिटी नंबर प्लेट नहीं लगी है.
* जुर्माने की कार्रवाई तय या नहीं? – सस्पेंस बरकरार
इस बीच वाहन चालकों के बीच सबसे बड़ा प्रश्न यही है कि क्या अंतिम तिथि के बाद कार्रवाई शुरू होगी? क्या गाड़ी जब्त या चालान किया जाएगा? क्या फिर से समय सीमा बढ़ाई जाएगी? इस विषय पर अमरावती के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारियों से फोन पर संपर्क का प्रयास किये जाने पर उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया. ऐसे में स्पष्ट है कि, आरटीओ द्वारा अंतिम तिथि के बाद कार्रवाई करना निश्चित है. लेकिन इसे लेकर अब तक कोई स्पष्टता नहीं है. क्योंकि इस बारे में परिवहन विभाग की ओर से अभी तक आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं हुई है. परंतु मुदत समाप्ति से पहले एचएसआरपी न लगाने वाले वाहनधारकों पर कार्रवाई के संकेत दिए गए हैं. ऐसे में आने वाले कुछ दिनों पर सभी की निगाहें टिकी हैं.
* वाहन चालकों की दुविधा
कई वाहनधारकों का कहना है कि, ऑनलाइन स्लॉट तुरंत उपलब्ध नहीं हो रहे, कुछ केंद्रों पर भीड़ और देरी वाली स्थिति है तथा डिलीवरी और इंस्टॉलेशन प्रक्रिया धीमी है. परंतु शासन की ओर से अब किसी भी बहाने को स्वीकार किए बिना समय सीमा के बाद कार्रवाई की पूरी संभावना दिख रही है.





