विद्याभारती विद्यालय में एनसीसी के छात्रों की प्रभात रैली

अमरावती/दि.1 –स्थानीय पत्रकार कॉलनी स्थित विद्याभारती माध्यमिक विद्यालय में 26 नवंबर को संविधान दिन अत्यंत उत्साह से मनाया गया. इस कार्यक्रम का आरंभ एनसीसी के छात्रों द्वारा प्रभात रैली निकालकर किया गया. यह रैली पत्रकार कॉलनी, रामपुरी कैम्प होते हुए सिद्धार्थ नगर स्थित डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की व महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर वापस विद्यालय पहुंची. इस रैली में एनसीसी के छात्रों के साथ-साथ विद्यालय के मुख्याध्यापक एस. बी. राजपूत, पर्यवेक्षक एस.आर. कडू, वरिष्ठ शिक्षिका आर. वी. साऊरकर, एस. एस. यादव तथा विद्यालय के एनसीसी प्रमुख डॉ. ए. पी. यादव उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों ने अथक प्रयास किए.





