मोर्शी मंडी के यार्ड से 4 कट्टे तुअर चोरी

मोर्शी/दि.20 – स्थानीय कृषि उत्पन्न बाजार समिति की सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही है. मंडी के यार्ड से 4 कट्टे तुअर चोरी होने से व्यापारियों में रोष व्यक्त किया है. मोर्शी के मंडी की सीसीटीवी यंत्रणा बंद है. इस ओर सचिव की अनदेखी हो रही है. इस कारण व्यापारी व किसानों का नुकसान हुआ तो जिम्मेदारी कौन स्विकारेगा, ऐसा संतप्त सवाल व्यापारी कर रहे है.
यहां के अनाज व्यापारी विनय हिरालाल साबू व यश सचितानंद साबू उपजमंडी में काफी साल से किसानों का माल खरीदी करते रहते है. 15 सितंबर को उन्होंने साधना विजय लड्ढा से 40 क्विंटल 36 किलो तुअर खरीदी थी. जिसकी कीमत 2 लाख 49 हजार रुपए है. मंडी की और 18 क्विंटल 40 किलो तुअर खरीदी कर शाम को ही उस माल को मंडी के शेड में रखा. 16 सितंबर की शाम विनय साबू मंडी में अपना माल देखने के लिए गए तब उनकी दो कट्टे तुअर गायब दिखाई दी. साथ ही यश साबू द्बारा खरीदी गई तुअर के दो कट्टे भी गायब दिखाई दिए, ऐसे कुल 2 क्विंटल 40 किलो तुअर चोरी हुई है. इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा इस ओर ध्यान लगा हुआ है.





