मोर्शी तहसील कृषि अधिकारी कार्यालय स्थलांतरित किया जाए
हितेश साबले ने कृषि मंत्री से की मांग

मोर्शी/दि.15 -मोर्शी तहसील कृषि कार्यालय चांदूर बाजार मार्ग पर मोर्शी शहर से 3 किलोमीटर दूरी पर है. येरला फार्म से इस कार्यालय को मोर्शी शहर में स्थलांतरित किया जाए, यह मांग राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी के महासचिव हितेश साबले ने राज्य के कृषी मंत्री दत्तात्रय भरणे से मुलाकात कर सौंपे ज्ञापन में की.
मोर्शी तहसील में किसानों क लिए आठ साल पहले तालुका कृषी कार्यालय, उपविभागीय कृषी अधिकारी कार्यालय मोर्शी यहां के बसस्थानक से कुछ ही दूरी पर स्थित मनोरमा कॉम्प्लेक्स में था. जिससे तहसील के किसानों को तालुका कृषी कार्यालय में जाकर अपने कृषिविषयक काम करने सुविधा हो रही थी. तथा किसान कृषि विभाग की योजना का लाभ उठा पा रहे थे, किंतु कृषी विभाग ने तालुका कृषी अधिकारी कार्यालय का स्थलांतरण आठ साल पहले चांदूर बाजार मार्ग के तालुका रोपवाटिका केंद्र में किया. वर्तमान में जहां यह कार्यालय स्थित है, वहां किसानों को आना-जाना करने कोई सुविधा नहीं. जिसके कारण उन्हें मानसिक व आर्थिक परेशानी हो रही है. इतनाही नहीं तो इस कार्यालय में पेयजल की सुविधा नहीं है. तथा बिजली की समस्या भी बनी रहती है. तालुका कृषी कार्यालय के कुछ अधिकारी फिल्ड पर रहते है, तथा अधिकांश महिला कर्मचारी कार्यालय में रहने से उनकी सुरक्षा का प्रश्न निर्माण हो रहा है. इसलिए कृषी अधिकारी कार्यालय कृषी विकास व सुरक्षा दृष्टी से शहर में मुख्य मार्ग पर स्थानांतरित किया जाए यह मांग राकांपा महासचिव हितेश साबले ने कृषी मंत्री दत्तात्रय भरणे से ज्ञापन द्वारा की है. इस दौरान कृषी मंत्री दत्तात्रय भरणे ने मोर्शी तालुका कृषी अधिकारी कार्यालय मोर्शी शहर में स्थलांतरित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश देने से मोर्शी तहसील के किसानों को जल्द ही राहत मिलेगी, ऐसा हितेश साबले ने कहा.





