मोर्शी के लैब टेक्निशीयन की दुर्घटना में मृत्यु

अमरावती / दि.7– यावली फाटा के पास सडक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल लैब टेक्निशीयन की नागपुर में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई. मृतक का नाम अमरावती के जानकी नगर निवासी हरीश निंभोकर (36) है.
मोर्शी उपजिला अस्पताल में लैब टेक्निशीयन के रूप में वह कार्यरत था. मोर्शी से 24 अप्रैल की रात अमरावती वापस लौटते समय बीच रास्ते में खडे ट्रैक्टर ट्रॉली से दुपहिया की भिडंत हो गई थी. इस हादसे में हरीश गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसे अमरावती से नागपुर रेफर किया गया था. जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई.





