मां ने ही प्रेमी के साथ मिलकर मार डाला बेटे को

दत्तापुर के नारगावंडी की घटना

धामणगांव रेलवे/दि.9  – दत्तापुर थाना क्षेत्र के नारगावंडी में रिश्तों को तार-तार करनेवाली भयानक घटना उजागर हुई, जब एक मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पुत्र को यमलोक पहुंचा दिया. उपरांत हत्या की वारदात को छुपाने का भी प्रयास किया. पुलिस ने तत्परता से जांच कर मां सहित चार आरोपियों को न केवल दबोच लिया, बल्कि आरोपियों द्वारा अपना कृत्य कबूल किए जाने की भी जानकारी दी गई है. हाल ही में इस प्रकार की संभाग में यह दूसरी वारदात है.
जानकारी के अनुसार गणेश उर्फ शुभम गजानन वारंगणे (26) की लाश बरामद होने पर पुलिस ने अकस्मात मृत्यु का केस दर्ज कर तहकिकात आरंभ की. उसके शरीर पर मिले घाव आदि से स्पष्ट हो गया कि, शुभम का किसी ने कत्ल किया है. पुलिस ने जांच शुरु की. जिसमें खुलासा हुआ कि, दत्तापुर निवासी मनोज कीर्तने का शुभम की मां के साथ अवैध संबंध था. फिर यह भी खुलासा हुआ कि, शुभम की मां और उसके कथित प्रेमी मनोज कीर्तने ने मिलकर शुभम को मार डालने का प्लान बनाया. प्लान के अनुसार मंगलवार की रात 10 बजे मनोज अपनी बाइक पर बैठाकर शुभम को आसेगांव स्थित शीतल गुप्ता के खेत में ले गया.
पुलिस ने बताया कि, शुभम को खेत में ले जाकर उसके हाथ-पांव बांधकर आरोपी मनोज कीर्तने, अमोल अर्जूने, अशोक उर्फ चिवडा चवरे ने शुभम को पीटा. इस मारपीट में शुभम की मृत्यु हो गई. पुलिस ने लाश बरामद करने के बाद जांच-पडताल शुरु की तो एक के बाद एक परतें खुलती गई. जिसके अनुसार मनोज और शुभम की मां के अवैध संबंधों और उसी के चलते शुभम को रास्ते से हटाने उसका मर्डर करने का भयंकर खुलासा हुआ. आरोपियों को गिरफ्तार कर आज उनका पीसीआर लिया जा रहा है. यह कार्रवाई एसपी विशाल आनंद, अपर एसपी पंकज कुमावत, एसडीपीओ अशोक थोरात के मार्गदर्शन में दत्तापुर थाने की कार्यकुशल टीम ने की. इस टीम में थानेदार गिरीश ताथोड, एपीआई गजानन गजभारे, पीएसआई पुंडलिक चव्हाण, अतुल पाटिल, सागर कदम, दीपक पंधरे, नवनाथ खेडकर, पवन हजारे, किरण पवार, हरिहर वैद्य, निलिमा खडसे, मयूर धवस, पीयूष चौबे का समावेश है.

* मामा द्वारा शिकायत
पुलिस सूत्रों ने यह भी बताया कि, शुभम के मामा ने ही उसका मर्डर होने की आशंका की शिकायत देकर व्यक्त की. जबकि शुभम की मृत्यु पश्चात उसकी मां कथित रुप से रोने का नाटक कर रही थी, जबकि शुभम के शरीर पर पाए गए घाव से साफ हो गया था कि, उसका मर्डर ही हुआ है. पुलिस जांच में वह खुलासा हो गया.

Back to top button