अघोरी उपचार के लिए मां बेटी को किया कैद

यवतमाल में तांत्रिक सहित 4 गिरफ्तार

* एक साल से किया जा रहा था प्रताडित
* गुप्त धन की भी लालसा रही घटना के पीछे
यवतमाल/ दि. 8– गुप्त धन की लालसा और अघोरी उपचार के नाम पर तांत्रिक ने यवतमाल शहर के वंजारी फैल में मां बेटी को एक वर्ष से कैद कर रखा था. उन पर उपचार के नाम पर अत्याचार किए जा रहे थे. यह मामला सोमवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के बाद संबंधित घर पर छापा मारकर उजागर किया. आरोपी तांत्रिक महादेव परशुराम पालवे उर्फ माउली सहित 4 लोगों को बंदी बनाया गया है. आरोपी ने खुद को तेजधार चाकू से घायल कर लिया था. इसलिए अस्पताल में भर्ती कराना पडा है. आज कस्टडी रिमांड लिया गया. घटना उजागर होने से समस्त यवतमाल में खलबली मची है.
तांत्रिक के चंगुल से छुडाई गई महिला दिग्रस की नीतू जायसवाल हैं. उनकी 14 साल की बेटी भी तांत्रिक के कब्जे से मिली है. उपचार के लिए तांत्रिक ने उन्हें कमरे में बंद कर रखा था. पूजा के नाम पर पूरे- पूरे दिन भूखा रखा जाता था. उसी प्रकार सलाखों से दागा भी गया. जिससे दोनों ही मां बेटी बेहद कमजोर हो गई थी. पास पडोस के लोगों को हाल ही में तांत्रिक की करतूतों पर शक हुआ और थानेदार रामकृष्ण जाधव को सूचित किया गया. पुलिस ने बगैर समय गंवाए सोमवार सुबह छापा मारा.
* पुलिस को देखते ही काटा गला
तांत्रिक पालवे ने पुलिस को देखते ही चाकू से अपना गला काट लेने का प्रयत्न किया. पुलिस ने तत्परता दिखाई. उसे दबोच लिया. वसंतराव नाइक मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया है.
* गुरू पूर्णिमा पर बलि ?
शंका व्यक्त की जा रही है कि गुरू पूर्णिमा पर तांत्रिक पालवे इन मां- पुत्री को बलि चढानेवाला था. हालांकि पुलिस ने तत्काल इस बात की पुष्टि नहीं की है. किंतु यह भी आशंका बताई गई कि पालवे के घर में देवघर के पास गढ्ढा खोदा गया था. गुप्त धन के लिए नरबलि दिए जाने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता.

Back to top button