करंट लगने से मां-बेटे की मौत
साकोली तहसील के मालूटोला की घटना

साकोली/दि.7 – साकोली तहसील के मालूटोला शिवार रविवार 5 अक्तूबर को दोपहर के समय बिजली का करंट लगने से एक बछडे और मां-बेटे की मृत्यु हो गई. यह घटना शाम को उजागर हुई. मृतकों के नाम महानंदा प्रभुदास इलमकर (50) और सुशील प्रभुदास इलमकर (30) हैें.
मालूटोला परिसर में रविवार को दोपहर में गरज के साथ बारिश हुई. इस दौरान खेत में लकडे की बल्ली पर लगाया बिजली का तार टूट गया. विद्युत प्रवाहित तार का स्पर्श होने से बछडे की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. उस समय खेत में काम कर रही महानंदा इलमकर बछडे को देखने के लिए गई तब उसे भी बिजली का जोरदार झटका लगा और नीचे गिर पडी. उस समय खेत में मौजूद सुशील घटनास्थल की तरफ दौड पडा. वह अपनी मां के पास गया तब उसे भी बिजली का जोरदार करंट लगा. इस घटना में मां-बेटे की मृत्यु हो गई. घटना के समय खेत परिसर में कोई भी न रहने से दोनों शव शाम तक खेत में ही पडे थे. दोपहर में खेत में गए मां-बेटे शाम तक घर न लौटन से प्रभुदास इलमकर शाम को खेत में गया. वहां उसे विद्युत प्रवाहित तार के कारण बछडा और अपनी पत्नी और बेटे की मृत्यु हुई दिखाई दी. उसने तत्काल गांव में आकर इस घटना की जानकारी ग्रामवासियों को दी. पश्चात ग्रामवासियों के साथ मोलूटोला के पुलिस पाटिल टेंभरे ने साकोली पुलिस को इस घटना की जानकारी दी. पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया और दोनों शव उपजिला अस्पताल पहुंचा दिए.





