ढाई साल की बेटी के साथ मां ने की आत्महत्या
यवतमाल जिले के लाडखेड थाना क्षेत्र की घटना

यवतमाल/दि. 13 – एक 25 वर्षीय महिला ने अपनी ढाई साल की बेटी के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. यह दिल दहला देनेवाली घटना मंगलवार 12 अगस्त को लाडखेड थाना क्षेत्र में आनेवाले ब्रम्ही ग्राम में घटित हुई. मृतक महिला और उसकी बेटी का नाम पूजा मोहन नेमाने (25) और काव्या मोहन नेमाने (ढाई वर्ष) है.
जानकारी के मुताबिक पूजा ने अपनी बेटी काव्या को कमर में टावेल से बांधकर घर के पास स्थित कुएं में छलांग लगा दी. पत्नी घर पर न दिखाई देने से पति मोहन उसकी तलाश करने लगा. तब कुएं के पास पूजा की चप्पल दिखाई दी. इस कारण कुएं में देखा तब मां और बेटी दिखाई दी. कुएं में पानी अधिक रहने से उनकी डूबकर मृत्य हो गई. इस घटना से परिसर में खलबली मच गई है. महिला गर्भवती रहने की चर्चा है. इस प्रकरण में पूजा के पिता गुलाब शिंदे ने लाडखेड पुलिस स्टेशन में दर्ज की शिकायत के आधार पर मोहन नेमाने (30),रंजना नेमाने (50) और रोडबा नेमाने के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पति, सास, ससुर द्बारा किए गए अत्याचार के कारण मेरी बेटी ने आत्महत्या की ऐसा गुलाब शिंदे ने पुलिस में दर्ज की शिकायत में कहा हैं.





