मां ने बेटी को दिया जीवनदान
रिम्स हॉस्पिटल में हुआ सफल किडनी प्रत्यारोपण

* सांसद नवनीत राणा ने मरीज व डॉक्टरों को दी बधाई
अमरावती/ दि. 10 – शहर के प्रसिध्द रिम्स हॉस्पिटल में स्थानीय डॉक्टरों द्बारा किडनी का सफल ट्रांसप्लांट किए जाने पर भाजपा नेता एवं पूर्व सांसद नवनीत राणा ने अस्पताल का दौरा किया और सभी डॉक्टरों को बधाई दी.
इस दौरान मां शकीला खान द्बारा अपनी 32 वर्षीय लडकी हिना खान को किडनी दिए जाने की बात सुनकर पूर्व सांसद नवनीत राणा काफी भावुक हो गई. उन्होंने किडनी दाता मां की प्रशंसा की और उन्हे किडनी का सफल प्रत्यारोपण किए जाने की बधाई भी दी. नवनीत राणा ने कहा कि केवल एक मां ही अपने बच्चों के लिए इतना साहस दिखा सकती है. साथ ही उन्होेंने कहा कि प्रत्येक मरीज और रिश्तेदारों को डॉक्टरों पर विश्वास हो, तभी डॉक्टरों का मनोबल बढता है.
उल्लेखनीय है कि शहर भले ही छोटा हो, लेकिन इस शहर में कई प्रसिध्द डॉक्टर है और इनमेें से कई डॉक्टरों ने विभिन्न प्रकार की सर्जरी करके मरीजों को जीवनदान दिया है. इसी क्रम में रिम्स अस्पताल में स्थानीय डॉक्टरों द्बारा 52 वर्षीय शकीला खान नाम की महिला की सफल किडनी ट्रांसप्लांट की चर्चा पूरे शहर में हो रही है.
पूर्व सांसद नवनीत राणा हमेशा अच्छे काम करनेवाले व्यक्ति की प्रशंसा करके उसका मनोबल बढाने की पहल करती है. पूर्व सांसद नवनीत राणा ने भी रिम्स अस्पताल में जाकर किडनी ट्रांसप्लांट करनेवाले सभी डॉक्टरों को बधाई दी.
इनमें किडनी ट्रांसप्लांट करने वाले डॉ. विशाल बाहेकर, डॉ. राहुल पाटोले, डॉ. अनूप बोंद्रे, डॉ. रोहित हातगांवकर, इसी प्रकार डॉ. श्याम राठी, डॉ. विजय बख्तार, डॉ. प्रफुल्ल कडू, डॉ. पाटनकर, डॉ. कल्पना राठी, आरती शिंदे, अलका लगड, श्याम इंगोले, अक्षय तांबोले, सानिका, आदित्य भावे, आकांक्षा श्वेता तन्ना आदि का समावेश था.
इस भावुक कर देनेवाले प्रसंग पर पूर्व सांसद नवनीत राणा की आंखों ें आंसू आ गए. उन्होंने कहा कि इतना बडा धैर्य एक मां ही कर सकती है. यह कहते हुए शकीला खान का अभिनंदन किया और पूरे परिवार को सफल किडनी ट्रांसप्लांट के लिए शुभकामनांए दी. इसी दौरान उन्होंने कहा कि प्रत्येक मरीज व मरीज के रिश्तेदारों को डॉक्टरों पर विश्वास रखना आवश्यक है. क्योंकि डॉक्टर भगवान तो नहीं है परंतु भगवान से कम भी नही हैं. इस विश्वास के भरोसे ही डॉक्टरो का मनोबल बढता है. उल्लेखनीय है कि इस दौरान रिम्स अस्पताल के डॉक्टरों ने पूर्व सांसद नवनीत राणा को जानकारी देते हुए कहा कि अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा सभी आम लोगों के लिए उपलब्ध है.





