नहर में डूब गए मां-बेटे

विवाह से लौटी थी वंदना

जालना/दि.5- अंबड तहसील के दहाला में बुधवार दोपहर 4 बजे पैठन मुख्य नहर में डूबने से 35 साल की वंदना रवींद्र गारुले और उसके 9 वर्षीय बेटे सार्थक की दर्दनाक मृत्यु हो गई. बताते है कि वंदना विवाह समारोह ेमें भाग लेकर लौटी तथा कपडे धोने नहर पर गई. जहां सार्थक पानी में उतर गया और डूबने लगा. उसे बचाने की कोशिश में वंदना भी पानी में गई उसे तैरना नहीं आता था. दोनों मां-बेटे डूब गए. काफी देर तक नहीं लौटने पर घर के लोगों ने नहर पर जाकर देखा तो दोनों के शव मिले.

Back to top button