सांसद अनिल बोंडे के हाथों युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान

वश्व युवा कौशल दिन उत्साह से मनाया

अमरावती/दि.17– विश्व युवा कौशल दिन के उपलक्ष्य में अमरावती में हालही में रोजगार सम्मेलन का आयोजन किया गया था. सिकची रिसॉर्ट वलगांव में जिला कौशल विकास, रोजगार व उद्योजकता मार्गदर्शन केंद्र और मॉवेल करियर सेंटर, अमरावती के संयुक्त तत्वावधान में पंडित दीनदयाल उपाध्याय रोजगार सम्मेलन लिया गया. इस कार्यक्रम में सांसद डॉ. अनिल बोंडे प्रमुखता से उपस्थित थे. उनके हाथों कार्य के अनुसार चयनित 6 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. इस समय डॉ. बोंडे ने छात्रों को मार्गदर्शन कर शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर उपस्थित उद्योजकों का विभाग की ओर से मान्यवरों के हाथों सत्कार किया गया. तथा 100 दिवसीय कार्यालयीन सुधार विशेष मुहिम अंतर्गत जिला कौशल विकास रोजगार व उद्योजकता मार्गदर्शन केंद्र अमरावती कार्यालय के कर्मचारी वैष्णवी कुयरे, सोनाली भोंगे, अनिता नांदुरकर, अंकुश सातपैसे, प्रथमेश सोहले को मान्यवरों के हाथों प्रशस्तीपत्र देकर सम्मानित किया गया. इसके अलावा सरकार के पंडित दीनदयाल उपाध्याय हीरक महोत्सव के एकात्म मानव दर्शन हीरक महोत्सव में विविध उपक्रमों के साथ शामिल होने वाले अमरावती जिले की पांच संस्थाओं को नवाजा गया. इस समय सिकची रिसॉर्ट चैरिटेबल ट्रस्ट की विश्वस्त प्रीति सोमाणी व आयोजक सहायक आयुक्त प्रांजलि बारस्कर ने मनोगत व्यक्त किया. इस समय सिकची रिसॉर्ट के संचालक सचिन मालकर, गजानन कडू, मनिषा निर्मल, कौशल विकास विभाग के मार्गदर्शन अधिकारी अभिषेक ठाकरे उपस्थित थे.

Back to top button