सांसद बलवंत वानखडे ने दिया विकलांग को दिया आधार

विशेष इलेक्ट्रिक वाहन करवाया उपलब्ध

दर्यापुर/दि.8– विकलांग बंधुओं की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहने वाले सांसद बलवंत वानखडे व मित्र परिवार को ओर से जन्मदिवस पर भिन्न-भिन्न दिव्यांगों को साहित्य वितरित किए गए इतना ही नहीं तो उनके जन्मदिन पर विविध संस्था और संगठनों की ओर से भी विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए थें उनमें अनेकों को विेलांग साहित्य का लाभ दिया गया था.
हाल ही में उन्होंने दिव्यांंग अशोक भीमराव सोनटक्के (निवासी टाकरखेडा मोरे) की विशेष इलेक्ट्रिक वाहन उपलब्ध करवाया इसके कारण उनके दैनंदिन जीवन में सुलभता आएगी. विशेष इलेक्ट्रिक वाहन अशोक सोनटक्के को सांसद वानखडे के हस्ते प्रदान किया गया. इस प्रसंग पर सुधाकर तलवारे, जम्मूभाई पठान, ज्येष्ठ पत्रकार रमेश इंगळे, कैलास शिरसाठ, पालेन्द्र डोके, पुलिस पाटिल पंकज वानखडे सहित अन्य उपस्थिति में जनसंपर्क कार्यालय के समक्ष प्रदान किया गया.

Back to top button