सांसद रक्तदान अभियान ने महिला दिवस पर 51 यूनिट रक्त संकलित
परतवाडा में संकल्प सेवा समिति द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

* दैनिक अमरावती मंडल व मातृभूमि है आयोजन के मीडिया पार्टनर
अमरावती/दि. 8 – भाजपा के ग्रामीण जिलाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे की संकल्पना के तहत पूरे सालभर चलाये जाने वाले सांसद रक्तदान अभियान के तहत आज 8 मार्च को विश्व महिला दिवस पर संकल्प सेवा समिति द्वार सुनील खानझोडे के मार्गदर्शन के तहत परतवाडा में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसे महिलाओं की ओर से भी जबरदस्त प्रतिसाद मिला और इस शिविर के जरिए 51 यूनिट रक्त संकलित हुआ. इस अवसर पर सांसद रक्तदान अभियान के पदाधिकारियों व रक्तदान शिविर की आयोजक संकल्प सेवा समिति की ओर से सभी उपस्थितों को महिला दिवस की शुभकामनाएं दी गई.
इस अवसर पर सुनील खानझोडे, प्रफुल कुर्हेकर, अक्षय पाठक, महेश कडू, सुनील चौधरी, पवन जडिये, मनोज भुजाडे, रानी यादव, छोटू उदापुरकर, श्रीकांत राजूरकर, सुहास कोंडे, विनय चतूर, बंटी केजडीवाल, सुनील बूब, अनिल लोकवानी, डॉ. विजय वर्मा, भरत अग्रवाल, योगेश दुरतकर, राजेश अग्रवाल, गोपाल खेतान, पंकज मालवीय, संतोष केडिया, अमर जयस्वाल, नीलेश चेडे, अनिरुद्ध पितले, राजेंद्र चांडक, चंचल अग्रवाल, रोहिणी दुरतकर, संगीता अग्रवाल, टीना खेतान, बरखा लोकवानी, शुभांगी चांडक, लक्ष्मी वर्मा, आरती केडिया, मोनिका जयस्वाल, विभा बूब, नीतू मालवीय, मोनिका अग्रवाल, मनीषा चेडे व साधना पितले आदि सहित अनेकों गणमान्यों की उपस्थिति रही.
बता दें कि, सालभर चलने वाले इस रक्तदान अभियान जैसे मानवतापूर्ण कार्य में पश्चिम विदर्भ क्षेत्र के अग्रणी हिंदी दैनिक अमरावती मंडल तथा विदर्भ क्षेत्र के सबसे पूराने मराठी दैनिक मातृभूमि द्वारा पूरे सालभर चलने वाले रक्तदान शिविरों में जनसहभागिता बढाने एवं रक्तदान को लेकर जनजागृति करने हेतु मीडिया पार्टनर की भूमिका निभाई जा रही है.





