सीएम निवास पर प्रसादी में पहुंचे सांसद बोंडे

मुंबई/दि.4- प्रदेश के मुुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के शासकीय निवासस्थान वर्षा बंगले पर गणेशोत्सव की उल्लास और उमंग अनूठी नजर आ रही है. बुधवार को सीएम ने प्रसादी की मेजबानी की. जिसमें अमरावती के बीजेपी लीडर, सांसद डॉ. अनिल बोंडे और अन्य उत्साह- श्रध्दा से सम्मिलित नजर आ रहे हैं.





