मिर्जा एक्सप्रेस के अंतिम दर्शन हेतु पहुुंचे सांसद बोंडे

अमरावती/दि.28 – मशहूर वर्हाडी कवि और हास्य शिल्पी मिर्जा रफीक अहमद के अंतिम दर्शन करते बीजेपी सांसद डॉ. अनिल बोंडे. डॉ. बोंडे ने मिर्जा रफीक के परिजनोें से चर्चा कर उन्हें सांत्वना दी. मिर्जा एक्सप्रेस के नाम से समस्त महाराष्ट्र में जाने जाते वर्हाडी कवि के निधन पर दु:ख व्यक्त किया.





