सांसद बोंडे ने की सीपी से शिकायत

शेख युसूफ को मिल रही धमकियां

* बीजेपी कार्यकर्ता का पूरा परिवार दहशत में
अमरावती/ दि. 17- अर्जुन नगर के रहनेवाले बीजेपी कार्यकर्ता शेख युसूफ शेख हुसैन को अनेक नंबरों से धमकी भरे कॉल आने की शिकायत सीधे पुलिस आयुक्त से की गई है. सीपी अरविंद चावरिया ने इस मामले में तत्काल जांच के निर्देश अधिकारियों और साइबर सेल को दिए हैं. बता दे कि इस बारे में स्वयं बीजेपी सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने सीपी को शिकायत दी है.
शिकायत में कहा गया कि शेख युसूफ बीजेपी के कार्यकर्ता है. उन्हें फोन से जान से मारने की धमकी और गाली गलौज की जा रही है. जिसके कारण परिवार के सभी सदस्य घबरा उठे हैं. शिकायत में आए गये सभी फोन नंबर का ब्यौरा पुलिस को देते हुए तत्काल जांच व एक्शन की मांग की गई हैं. सीपी चावरिया ने आनन-फानन में निर्देश जारी किए.

Back to top button