भारत-पाक मुकाबले पर बोले सांसद बोंडे
उबाठा सेना उपद्रव करेगी ही

* 26/ 11 के हमले में मारे गये थे 150 से अधिक लोग
अमरावती/ दि. 11 –राज्यसभा सांसद और बीजेपी नेता डॉ. अनिल बोंडे ने शिवसेना उबाठा द्बारा एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच रविवार को होने जा रहे मुकाबले के विरोध में आंदोलन करने की घोषणा पर जमकर खरी खोटी सुनाई हैं. सांसद बोंडे ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कोई देश मुकाबले में सामने आता है तो उसे पास ऑन नहीं दिया जायेगा. मुकाबला खेला जायेगा. बोंडे ने कहा कि शिवसेना उबाठा उपद्रव करेगी.
सांसद बोंडे ने कहा कि 26/11 के हमले में 150 से अधिक नागरिक मारे गये थे. जिस कांग्रेस के साथ शिवसेना उबाठा मांडी लगाकर बैठी है. उस कांग्रेस ने केवल निषेध का पत्र सीमा पार भेजा था. जबकि आज की मोदी सरकार की नीति बिल्कुल साफ है. सीमा पर गोली का जवाब गोले से दिया जा रहा है. बोंडे ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से भी सीमा पार के न केवल आतंकी अड्डे ध्वस्त किए गये. बल्कि 100 से अधिक आतंकी मार गिराए गए.





