सांसद धानोरकर का अंतिम संस्कार

अंतिम दर्शन हेतु उमडे हजारों

* कांगेे्रस का कोई राष्ट्रीय नेता नहीं आया
* पटोले, थोरात, यशोमति, मुनगंटीवार की उपस्थिति
चंद्रपुर/दि.31- चंद्रपुर के सांसद सुरेश उर्फ बालू धानोरकर का आज यहां शासकीय सम्मान से अंतिम संस्कार किया गया. कांगे्रस सहित अनेक दलों के प्रमुख नेता उपस्थित थे. अंतिम यात्रा में हजारों समर्थक उमडे थे. अधिकांश बिलख रहे थे. अपने प्रिय और युवा नेता के आकास्मिक निधन का सदमा वह लोग सहन नहीं कर पा रहे थे. चिलचिलाती धूप के बावजूद हजारों कार्यकर्ताओं ने अंतिम यात्रा में सहभागी होकर बालू भाउ अमर रहे के नारे के साथ अंतिम यात्रा निकली. पूरा वरोरा बंद रहा.
बालू धानोरकर का मंगलवार तडके गुडगांव के अस्पताल में उपचार दौरान निधन हो गया. उनका पार्थिव मंगलवार दोपहर यहां लाया गया. धानोरकर निवास पर उनके अंतिम दर्शन हेतु कई लोग पहुंचे. राज्य के प्रमुख नेताओं का समावेश रहा. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले, बालासाहब थोरात, विजय वडेट्टीवार, राज्य के वनमंत्री सुधीर मुनगंटीवार, पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर, सुनील केदार, विशाल मुत्तेमवार, डॉ. नितिन राउत, शिवसेना के सांसद विनायक राउत, दुष्यंत चतुर्वेदी आदि उपस्थित थे.
बालू धानोरकर अपने पीछे पत्नी प्रतिभा धानोरकर, पुत्र मानस और पार्थ, भाई और माताजी सहित परिवार छोड गए हैं. उनकी पत्नी वरोरा की विधायक है. पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर ने प्रतिभा धानोरकर को गले लगाकर सांत्वना देने का प्रयत्न किया. उन्होंने दिवंगत नेता को पुष्पाजंलि अर्पित की. इस समय यशोमति भी बिलख पडी थी.
* सीएम आएंगे शाम को
प्रदेश के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे शाम 6 बजे वरोरा पहुंच रहे हैं. वे धानोरकर परिवार को ढांढस बंधाएंगे.

Back to top button