सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने अंबा और एकवीरा देवी में जगाए 75 दीप
भव्य महाआरती, उमडे बीजेपी पदाधिकारी

* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीर्घायु होने की कामना
* अंबा देवी प्रांगण गूंज उठा मोदी के जयकारों से अमरावती/ दि. 17- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75 वर्ष पूर्ण होने उपलक्ष्य आज सबेरे विदर्भ की कुल दैवत अंबा माता और एकवीरा देवी की भव्य महाआरती सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने पत्नी डॉ. वसुधा बोंडे सहित मिलकर की. ललाट पर त्रिपुंड सजाकर उन्होंने दोनों देवी मंदिरों में 75-75 दीप जगाकर पीएम मोदी के स्वस्थ और दीर्घायु होने की कामना की. संपूर्ण देवी परिसर पीएम मोदी के जयघोष से गूंज उठा था. बीजेपी के पदाधिकारियों में अपार उत्साह इस समय नजर आया. बडे सबेरे ही बीजेपी पदाधिकारी , पूर्व नगरसेवक और कार्यकर्ता मंदिर प्रांगण में उमडे थे.
बीजेपी सांसद डॉ. बोंडे ने सहपत्नी पूजा अर्चना कर देवी की आराधना की. दोनों ही देवी की परिक्रमा कर डॉ. बोंडे ने इस समय कहा कि पीएम मोदी भारतवर्ष के यशस्वी प्रधानमंत्री है. उनके नेतृत्व में भारत असीम शौर्य दर्शाते हुए सभी क्षेत्रों में प्रगति पथ पर अग्रसर है. मोदी ने आध्यात्मिक चेतना की अनुभूति तीव्र महसूस होती है. उन्होंने भारतवासियों को भी अध्यात्म और देशज परंपराओं की ओर प्रेरित किया है.
श्री शिव प्रतिष्ठान हिन्दुस्तान की पहल से आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए सांसद बोंडे ने कहा कि विकसित भारत निर्माण करनेवाले नेता का आज जन्मदिन है. उन्होंने कहा कि अंबा माता से उन्होंने प्रार्थना की है कि पीएम मोदी 100 वर्षो तक भारत का नेतृत्व करते रहे. गोली का उत्तर गोली से देनेवाले इस नेतृत्व को अंबा माता स्वस्थ्य आयुष्य दें. इस समय बीजेपी शहर जिलाध्यक्ष नितिन धांडे, दिनेश सूर्यवंशी, डॉ. संगीता शिंदे, एड. प्रशांत देशपांडे, मीना पाठक, निशाद जोध, कर्ण धोटे, महामंत्री बादल कुलकर्णी, चेतन पवार, एड. राजेंद्र पांडे, नकुल सोनटक्के, रघुनाथ खलोकार, माला डोईफोडे, विवेक गुल्हाने, अजय सारस्कर, ललित समदुरकर, दिनेश शर्मा, आशीष सूंठवाल, शुभम कामनापुरे, हरीश नाडे, आदित्य धनवटे, दीपक यलगलंवार, कवि ठाकुर, विकास मरोडकर, यश सगणे, जीतेश किल्लेकर, तपेश हंबर्डे, तेजस भुजाडे, प्रज्वल खापरे, चैतन्य उपाध्याय, धवल पोपट, अनूप सावरकर, तेजस पोहेेकर, अतुल वाकोडे, आकाश यादव, अभिजीत तायडे, आकाश चिखलकर सहित अंबादेवी संस्थान के सुरेंद्र बुरंगे, अशोक खंडेलवाल, एड. राजेंद्र पांडे आदि की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही.





