सांसद डॉ. बोंडे को हैदराबाद से आया धमकीभरा ई-मेल

अपनी जुबान और बयान पर सख्त काबू रखने की दी गई नसीहत

* एक भी गलत लफ्ज बोलने पर माहौल बेकाबू होने की दी गई चेतावनी
* बोंडे समर्थकों ने राजापेठ व येवदा पुलिस थाने में दर्ज कराई शिकायत, माहौल तपा
अमरावती/दि.17 – शहर के पंचवटी चौक में लगाए गए इस्लामिक इन्फॉर्मेशन सेंटर के प्रचार फलक को लेकर शुरू हुआ विवाद अब गंभीर रूप लेता दिख रहा है. अनुमति के बिना धार्मिक प्रचार सामग्री लगाने पर आपत्ति उठाने वाले भाजपा सांसद डॉ. अनिल बोंडे को हैदराबाद से धमकीभरा ई-मेल प्राप्त हुआ है. इस संबंध में सांसद बोंडे के समर्थकों ने 16 नवंबर को राजापेठ सहित येवदा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि, तीन दिन पहले पंचवटी चौक पर इस्लाम धर्म से संबंधित प्रचारक फलक लगाए गए थे. इन फलक पर आपत्ति जताते हुए सांसद बोंडे ने कहा था कि, शहर के प्रमुख चौराहों पर बिना अनुमति धार्मिक प्रचार सामग्री कैसे लगाई जा रही है, इसके पीछे कोई संगठित रैकेट सक्रिय है और इसके माध्यम से हिंदू युवाओं का धर्मांतरण कराने का प्रयास हो सकता है. उनके इस बयान के बाद शहर में हलचल मच गई थी. सांसद बोंडे के इसी बयान के कुछ ही घंटों बाद उन्हें हैदराबाद से एक ई-मेल मिला. ई-मेल में दावा किया गया है कि उनके वक्तव्यों से हैदराबाद के मुस्लिम समुदाय में नाराजगी पैदा हुई है और वातावरण तनावपूर्ण हो गया है.
राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे को भेजे गए ई-मेल में चेतावनी देते हुए लिखा गया कि, आपके बयान से समुदाय की भावनाएँ आहत हुई हैं. हालात चिंगारी से भड़कने वाली आग की तरह बिगड़ सकते हैं. अपनी भाषा पर नियंत्रण रखें. एक गलत शब्द भी गंभीर परिणाम ला सकता है. ई-मेल के अंत में ‘हैदराबाद की नाराज़ मुस्लिम बिरादरी’ के नाम से हस्ताक्षर किया गया है.
इस ई-मेल के प्राप्त होते ही बोंडे समर्थकों द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई और शिकायत दर्ज होने के बाद राजापेठ पुलिस ने ई-मेल की प्राथमिक जांच शुरू कर दी है. जिसके तहत ई-मेल भेजने वाले की लोकेशन, आईपी एड्रेस, सर्वर डाटा और प्रेषक की पहचान जैसे मुख्य बिंदुओं की जांच की जा रही है. साथ ही साइबर सेल की सहायता भी ली जा रही है. शिकायत दर्ज करानेवालो में भाजपा की एससी सेल के जिलाध्यक्ष नकुल सोनटक्के सहित पंकज कन्हेरकर, मयूर वंदे, ऋषिकेश इंगले, कुलदीप हागे, प्रेमसागर असारे, निखिलेश ठाकुर व ज्ञानपाल राऊत आदि का समावेश रहा.
बता दें कि, धार्मिक प्रचार फलक, धर्मांतरण के आरोप और अब धमकीभरा ई-मेल-इन सभी घटनाओं ने शहर में नई चर्चा छेड़ दी है. धार्मिक सद्भाव और सामाजिक शांति पर असर पड़ने की आशंका के चलते पुलिस और प्रशासन सतर्क हो गया है.
* पुलिस सुरक्षा हेतु सीएम को लिखा पत्र
इसके साथ ही भाजपा एससी सेल के जिलाध्यक्ष नकुल सोनटक्के ने राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे की जान के लिए खतरा बताते हुए, उन्हें तुरंत ही सुरक्षा उपलब्ध कराए जाने की मांग उठाई है. जिसके लिए मुख्यमंत्री के नाम पत्र भेजा गया है.

Back to top button