सांसद ओवैसी कल अमरावती में !

एमआईएम प्रत्याशियों का करेंगे प्रचार

अमरावती/दि.3-एमआईएम के सर्वेसर्वा और हैद्राबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी कल रविवार 4 जनवरी को दोपहर 4 बजे अमरावती आ रहे हैं. एमआईएम के जिलाध्यक्ष सैयद मुजीब ने सांसद ओवैसी के दौरे की पुष्टि करते हुए बताया कि कल वलगांव रोड के अ‍ॅकेडेमिक ग्राउंड पर दोपहर 4 बजे उनकी पार्टी के प्रमुख सांसद ओवैसी जनसभा को संबोधित करेंगे. इस समय प्रदेशाध्यक्ष इम्तियाज जलील, उपाध्यक्ष युसूफ पूंजानी, वे खुद सैयद मुजीब और शहर जिलाध्यक्ष हाजी इरफान भाई और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रह सकते हैं.
उल्लेखनीय है कि एमआईएम ने महापालिका चुनाव के वास्ते 10 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं. पिछले मनपा सदन में भी एमआईएम ने जोरदार एंट्री लेकर 10 नगर सेवक चुनकर लाए थे. अब चुनाव प्रचार के आरंभ में ही सांसद ओवैसी का आना एमआईएम प्रत्याशियों का जोश बढाने का काम करेगा.
12 जनवरी तक दौरे
उधर छत्रपति संभाजी नगर में पूर्व सांसद इम्तियाज जलील ने बताया कि पार्टी प्रमुख ओवैसी और उनके भाई विधायक अकबरूद्दीन भी प्रदेश की सभी महापालिका में पार्टी प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार हेतु आ रहे हैं. 12 जनवरी तक दोनों भाईयों के महाराष्ट्र दौरे, जनसभाएं, रोड शो करेंगे. जलील ने बताया कि बिहार के पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक भी प्रचार सभाओं, दौरो के लिए महाराष्ट्र आएंगे. उल्लेखनीय है कि सांसद ओवैसी की पहली सभा आज ही मुंबई गोवंडी में हो रही है. वे छत्रपति संभाजी नगर, सोलापुर, भीवंडी, मुंब्रा, धुलिया, नाशिक, मालेगांव सभी मनपा क्षेत्र में एमआईएम के प्रत्याशियों के फेवर में वोट मांगने जाएंगे. जनसभाएं करेंगे. इम्तियाज जलील ने दावा किया कि पार्टी में विद्रोह शांत कर लिया गया है. एक-एक सीट के लिए 50 से अधिक दावेदार रहने पर कोई खुश, कोई नाराज होता ही हैं. अब मजलीस पूरी ताकद से चुनाव लढ रही हैं. छत्रपति संभाजी नगर के प्रभाग 18 में पार्टी के प्रत्याशी द्बारा विड्रॉल से ठिक 5 मिनट पहले नामांकन पीछे लेने की घटना को एमआईएम प्रदेशाध्यक्ष ने राजनीति की सामान्य बात बताया.

Back to top button