बाल- बाल बचे सांसद पडोले

वाहन का भीषण हादसा

भंडारा/ दि. 11- कांग्रेस सांसद डॉ. प्रशांत पडोले का आज तडके मुंबई से भंडारा आते समय उमरेड फाटे के पास एक्सीडेंट हो गया. सांसद पडोले सहित फारच्युनर कार में सवार सभी बाल- बाल बच गये. यह हादसा नागपुर बायपास रोड पर होने का समाचार हैं. बताया गया है कि सांसद पडोले को मामूली चोटे आयी है.
उपराष्ट्रपति चुनाव निपटाकर डॉ. प्रशांत पडोले दिल्ली से मुंबई पहुंचे. वहां कार्यालयीन कामकाज पूर्ण कर अपनी कार एमएच 36 एपी/9911 से भंडारा लौट रहे थे. तब हादसा हुआ. पडोले समर्थकों में घटना की सूचना मिलते ही चिंता की लहर दौड गई थी. गोंदिया- भंडारा लोकसभा क्षेत्र का काफी हिस्सा नक्सल प्रभावित रहने पर भी कांग्रेस सांसद को अभी तक शासकीय सुरक्षा व्यवस्था न दिए जाने पर खेद व्यक्त किया जा रहा है. उन्होंने सरकार से सुरक्षा व्यवस्था चाही थी.

Back to top button