सांसद पहुंचे शिवणगांव-फत्तेपुर
शीघ्र आएंगे भूगर्भ वैज्ञानिक

* मची हैं भूकंप के धक्कों की दहशत
* प्रशासन को दिए आदेश
अमरावती /दि.24 – तिवसा तहसील के शिवणगांव और फत्तेपुर ग्रामों में कुछ दिनों से भूकंप समान धक्के लगने से लोगों में भय का वातावरण बना था. जिसकी दखल लेकर सांसद बलवंत वानखडे ने आज गांव में पहुंच निरीक्षण किया. ग्रामिणों को ढांढस बंधाया. उसी प्रकार प्रशासन को इस बारे में जांच के निर्देश दिए. भू-वैज्ञानिकों को गांव में बुलाकर झटके भूकंप के है या कोई और वजह है, इसकी पडताल करने के निर्देश कलेक्टर आशीष येरेकर को फोन से दिए जाने की जानकारी है.
सांसद वानखडे ने ‘अमरावती मंडल’ से भी बातचीत में बताया कि, शीघ्र जीओलॉजिस्ट की टीम गांव में भेंट देगी. विशेषज्ञों की पडताल तथा अहवाल पर आगे की योग्य उपाययोजना की जाएगी. सांसद वानखडे ने प्रशासन से इस मामले कतई लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए है.
इस समय तिवसा के तहसीलदार मयूर खडसे, पूर्व नगराध्यक्ष वैभव वानखडे, सरपंच धर्मराज खडसे, पंकज देशमुख, प्रशांत कांबले और अधिकारी व पदाधिकारी मौजूद थे.





