सांसद सावंत ने की चुनाव तैयारी की समीक्षा

संगठन मजबूत करने पर दिया जोर

* शिवसेना उबाठा प्रत्येक प्रभाग में उम्मीदवार देने तैयार
अमरावती/ दि. 28- शिवसेना उबाठा ने महापालिका चुनाव हेतु तैयारी छेड दी है.् उसके संपर्क प्रमुख, सांसद अरविंद सावंत ने शुक्रवार को यहां पार्टी पदाधिकारियों की बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की. इस समय स्थानीय नेताओ ने दावा किया कि शिवसेेना प्रत्येक प्रभाग में मजबूत प्रत्याशी देने के लिए तैयार है.
बैठक में सुधीर सूर्यवंशी, जिला प्रमुख मनोज कडू, नरेंद्र पडोले, महिला आघाडी संपर्क प्रमुख बोपशेटटी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रवीण हरमकर, पूर्व उप महापौर रामा सोलंके, पूर्व नगरसेवक प्रशांत वानखडे, आशावरी देशमुुख, दिगंबर मानकर, डॉ.राजेंद्र तायडे, कुर्‍हेकर, लक्ष्मी शर्मा, नितिन हटवार, शहर प्रमुख जयश्री जटाले, सभी विभाग प्रमुख और प्रभाग प्रमुख, शाखा प्रमुुख उपस्थित थे.
सांसद सावंत ने पार्टी का संगठन मजबूत करने, उम्मीदवारों के चयन और शहर विकास के मुद्दों पर चर्चा की. उन्होंने स्पष्ट कहा कि प्रत्येक प्रभाग में सक्षम और स्थानीय शिवसैनिक उम्मीदवार उतारने हैं. अत: उसकी तैयारी पार्टी संगठन करें. शहर की बुनियादी सुविधाओं पर बल देते हुए स्थानीय मुद्दों और समस्याओं की जानकारी उरखनेवाले उम्मीदवार पर सांसद सावंत का जोर रहा. उन्होंने प्रत्येक विभाग प्रमुख से व्यक्तिगत चर्चा की. उसी प्रकार उपस्थितों से संवाद किया.

Back to top button