सांसद वानखडे ने बेलकर के गृह प्रवेश पर दी सदिच्छा भेंट

अमरावती/दि.23 – चिखलदरा तहसील कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष सहदेव बेलकर एवं परिवार द्वारा परतवाडा स्थित अपने नए निवासस्थान पर आयोजित गृह प्रवेश के कार्यक्रम में जिले के सांसद बलवंत वानखडे ने सदिच्छा भेंट देते हुए सहदेव बेलकर व उनके परिजनों को नूतन वास्तू में गृह प्रवेश की शुभकामनाएं दी. साथ ही नई वास्तू में बेलकर परिवार का जीवन सुख-शांति व समृद्धि से भरा रहने की मंगलकामना भी की.





