सांसद वानखडे ने की नितिन गडकरी से भेंट

राजकमल रेलवे पुल हेतु 300 करोड मांगे

* सेतु बंधन योजना से फंड देने का आश्वासन
अमरावती/ दिल्ली/ दि. 9- जिले के सांसद बलवंत वानखडे ने राजकमल रेलवे ओवरब्रिज के नवनिर्माण हेतु 300 करोड का फंड उपलब्ध करवाने का अनुरोध केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र देकर किया. गडकरी ने सेतु बंधन योजना से उक्त पुल के लिए फंड देने का आश्वासन देने की जानकारी स्वयं सांसद वानखडे ने दी है. इस भेट दौरान सांसद कल्याण काले और डॉ. शिवाजी कालगे भी मौजूद थे.
शहर के मुख्य यातायात का जिम्मेदार रेलवे ओवरब्रिज 50 वर्ष पुराना हो गया है. पुल को सामान्य यातायात के लिए असुरक्षित बताते हुए लोनिवि और रेलवे ने इस पर से गत 24 अगस्त से यातायात पूरी तरह बंद कर दिया है. शहर का प्रमुख ब्रिज होने से यातायात व्यवस्था चरमरा गई है. ऐसे में सामान्य लोग हैरान परेशान हो रहे हैं. सांसद वानखडे ने आज दिल्ली में केन्द्रीय मंत्री गडकरी से उपरोक्त रेलवे ब्रिज के विषय में अनुरोध पत्र लेकर भेंट की. जिसमें उन्होंने नये पुल निर्माण हेतु 300 करोड की आवश्यकता होने का उल्लेख किया है. तब गडकरी ने फंड देने का आश्वासन दिया है. पत्र में हिन्दी में सांसद वानखडे ने यह भी लिखा कि नागरिकों को आवागमन में कठिनाईयों का सामना करना पड रहा. अत: ब्रिज का नवनिर्माण शीघ्र कराया जाना चाहिए.                                                               राज्य को देंगे प्रस्ताव
सांसद बलवंत वानखडे ने अमरावती मंडल को बताया कि राजकमल आरओबी जिला मार्ग होने से केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने इसे सेतु बंधन योजना अंतर्गत फंड देने की तैयारी दर्शाई. इसके लिए राज्य शासन को प्रस्ताव देने कहा. सांसद वानखडे ने कहा कि वे राज्य सरकार को इस बारे में प्रस्ताव देंगे. जहां से वह प्रस्ताव केन्द्रीय मंत्रालय भेजा जायेगा और फंड मंजूर होगा.

Back to top button