सांसद वानखडे अचानक पहुंचे साइट पर
आवास योजना के निर्माण को बताया घटिया

* गरीबों के बांधकाम में नहीं चलेगा समझौता
अमरावती/ दि. 20- जिले के सांसद बलवंत वानखडे ने पीएम आवास योजना अंतर्गत निर्माणाधीन आवासों की साइट पर आज दोपहर अचानक भेंट दी और जैसे ही काम का दर्जा निम्नस्तर का देखा, तुरंत ठेकेदार और अधिकारियों को आडे हाथ लिया. उन्होंने रहाटगांव में चल रहे निर्माण कार्य देखने की जानकारी सूत्रों ने दी. इस समय पूर्व विधायक डॉ. सुनील देशमुख और अन्य लीडरान भी उनके साथ थे.
स्लैब में बडा गढ्ढा
रहाटगांव में 61 करोड का आवास निर्माण का कार्य चल रहा है. 610 फ्लैट निर्माणाधीन है. वहां सांसद महोदय ने देखा कि पहला स्लैब हो चुका है. किंतु स्लैब में बडा गढ्ढा उन्होेंने देखा. उसी प्रकार कॉलम एम- 20 के होने चाहिए. उसकी जगह एम-10 के कॉलम बनाए गये हैं. इस पर भी सांसद वानखडे ने ठेकेदार का कान उमेठा. उन्होंने शासकीय तंत्र निकेतन से स्ट्रक्चरल ऑडिट करवाने के बारे में कहा कि निर्माण के ज्यादा दिन तक नहीं टिकने की आशंका है.
महत्वकांक्षी योजना
पीएम आवास योजना में नवसारी, तारखेडा, बडनेरा, बेनोडा, रहाटगांव में काम चल रहा है. 250 फ्लैट पूर्ण हो चुके हैं. अन्य काम प्रगति पर हैं. सांसद महोदय ने देखा कि निर्माण सामग्री घटिया दर्जे की इस्तेमाल की गई है. यह भवन कभी भी धराशाही होने की आशंका उन्होंने व्यक्त की. उन्होंने ठेकेदार और महापालिका का खुले आम भ्रष्टाचार होने का आरोप किया. इस समय वानखडे के साथ रामेश्वर अभ्यंकर, संजय महाजन, पावडे, उप अभियंता अभियंता, मनपा अमरावती, संजय थोरात, कैलास अवघड, अश्विन गुजरे, रोशन कोल्हे, इंद्रजीत जावले, दिलीप अवघड, योगेश भगत, पद्माताई कोहले, गणेश ढोबले आदि उपस्थित थे.





