सांसद वानखडे ने उड्डयन मंत्री को लिखा पत्र

अमरावती-मुंबई विमान सेवा त्वरीत शुरु करने की उठाई मांग

* हवाई सेवा के अचानक ही स्थगित होने पर जताई आपत्ति
अमरावती/दि.29 – अमरावती विमानतल से अलायंस एअर द्वारा मुंबई-अमरावती-मुंबई विमान सेवा को विगत 21 अगस्त से अचानक ही स्थगित कर दिए जाने के मुद्दे को लेकर जिले के सांसद बलवंत वानखडे द्वारा केंद्रीय उड्डयन मंत्री किंजारापू राममोहन नायडू को गत रोज ई-मेल के जरिए पत्र भेजते हुए अमरावती-मुंबई विमान सेवा को जल्द से जल्द पूर्ववत शुरु करने की मांग उठाई गई है. साथ ही इस रुट पर हवाई सेवा के अचानक स्थगित किए जाने को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज कराते हुए अमरावती-मुंबई हवाई मार्ग पर नया व सुसज्जित विमान चलाए जाने की मांग भी उठाई है.
बता दें कि, केंद्र सरकार की उडान योजना के अंतर्गत शुरु हुई एअर अलायंस की अमरावती-मुंबई विमान सेवा कुछ तकनीकी कारणों के चलते विगत 21 अगस्त से बंद है. जिसे लेकर पता चला है कि, अमरावती से मुंबई के बीच उडान भरनेवाले विमान में तकनीकी खराबी आने के चलते अलायंस एअर द्वारा अमरावती-मुंबई सहित मुंबई-हैदराबाद विमानसेवा को भी अस्थाई तौर पर बंद किया गया है. जो आगामी 1 अथवा 15 सितंबर से दुबारा शुरु होगी. जिसके लिए अलायंस एअर के विमान में आई तकनीकी खराबी को सुधारने हेतु युद्धस्तर पर काम चल रहा है.
अमरावती-मुंबई विमान सेवा के विगत 21 अगस्त से बंद रहने को लेकर गत रोज दैनिक अमरावती मंडल में खबर प्रकाशित होते ही, जिले के सांसद बलवंत वानखडे ने इस बारे में केंद्रीय नागरी उड्डयन मंत्री नायडू के नाम पत्र जारी किया. जिसमें सांसद बलवंत वानखडे ने कहा कि, अलायंस एअर कंपनी का एक ही विमान मुंबई-अमरावती-मुंबई रुट पर सप्ताह में तीन फेरियां लगाता है. साथ ही यही विमान मुंबई-हैदराबाद-मुंबई रुट पर भी चलाया जाता है. जिसके चलते विमान में तकनीकी खराबी आते ही दोनों रुटों की हवाई सेवा बाधित हुई है. हालांकि मुंबई-हैदराबाद रुट पर अन्य विमान कंपनियों की हवाई सेवा उपलब्ध है. लेकिन अमरावती विमानतल से सप्ताह में केवल तीन दिन एक ही फ्लाईट आना-जाना करती है. जिसके चलते इस हवाई मार्ग पर नए व सुसज्जित विमान की सेवा को उपलब्ध कराया जाए, ताकि भविष्य में अमरावती के हवाई यात्रियों को इस तरह की दिक्कतों का सामना न करना पडे.

Back to top button