जिला बैंक में सांसद वानखडे ने किया बच्चू कडू का सत्कार
किसान आंदोलन की सफलता को लेकर जल्लोषपूर्ण स्वागत
* कर्जमाफी के पैटर्न को लेकर तीन दिनों में होगी बैठक
अमरावती /दि.5 – प्रहार जनशक्ति पार्टी के मुखिया व पूर्व मंत्री बच्चू कडू के नेतृत्व के तहत नागपुर में हुए किसान आंदोलन के बाद राज्य सरकार द्वारा कर्जमाफी की तारीख घोषित की गई. जिसके उपरांत पूर्व मंत्री बच्चू कडू ने इस बात को लेकर नाराजगी जताई थी कि, उनके द्वारा किए गए किसान आंदोलन को कांग्रेस के स्थानीय पदाधिकारियों की ओर से कोई समर्थन नहीं मिला. जिसके उपरांत कल मंगलवार 4 नवंबर को जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के संचालक मंडल की बैठक के समय विपक्षी गुट के संचालक रहनेवाले सांसद बलवंत वानखडे ने पुष्पगुच्छ देते हुए बैंक के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री बच्चू कडू का सत्कार किया, यह देखकर बैठक में उपस्थित सभी लोग कुछ हद तक आश्चर्यचकित भी हो गए.
उल्लेखनीय है कि, जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक में अध्यक्ष बच्चू कडू व उपाध्यक्ष अभिजीत ढेपे के गुट ने पूर्व अध्यक्ष बबलू देशमुख के गुट को जबरदस्त झटका देते हुए बैंक में अपनी सत्ता स्थापित की थी. जिसके बाद बैंक के सत्ता पक्ष व विपक्ष के बीच प्रत्येक बैठक में संघर्षवाली स्थिति ही दिखाई देती रही. साथ ही दोनों पक्षों के बीच कई मुद्दों को लेकर अदालती लडाई भी चल रही है. इसी दौरान विगत दिनों कर्जमाफी के मुद्दे को लेकर सरकार विरोधी भूमिका अपनाते हुए पूर्व मंत्री बच्चू कडू ने नागपुर में जबरदस्त आंदोलन किया. जिसके बाद सरकार ने आंदोलन में शामिल किसान नेताओं को चर्चा हेतु मुंबई आमंत्रित करते हुए कर्जमाफी की तारीख घोषित की. आंदोलन को मिली इस सफलता के बाद बच्चू कडू ने कांग्रेस के स्थानीय पदाधिकारियों की भूमिका को लेकर कुछ हद तक अपनी नाराजगी जताई थी. जिसके उपरांत गत रोज हुई संचालक मंडल की बैठक में उपाध्यक्ष अभिजीत ढेपे ने बच्चू कडू के अभिनंदन का प्रस्ताव पेश किया और इसके बाद सांसद बलवंत वानखडे ने पूर्व मंत्री बच्चू कडू का पुष्पगुच्छ देते हुए सत्कार भी किया. जिसे लेकर आश्चर्य व्यक्त होने के साथ-साथ राजनीतिक चर्चाएं भी चल पडी है.
इस बैठक में उपाध्यक्ष अभिजीत ढेपे ने उपस्थितों को बताया कि, राज्य सरकार द्वारा कर्जमाफी के लिए 26 जून की तारीख दी गई है. जिसे ध्यान में रखते हुए जिला बैंक की ओर से की जानेवाली तैयारियों पर चर्चा करने हेतु तीन दिन बाद एक विशेष बैठक का आयोजन किया जाएगा. जिस पर बैठक में उपस्थित अधिकांश संचालकों द्वारा सहमती दर्शायी गई. बैठक में बैंक के संचालक बबलू देशमुख, प्रा. वीरेंद्र जगताप, जयप्रकाश पटेल, मोनिका मार्डीकर, बालासाहेब अलोणे, प्रा. नरेशचंद्र ठाकरे, सुरेश साबले, रवींद्र गायगोले, श्रीकांत गावंडे, अजय मेहकरे, सुनील वर्हाडे, आनंद काले, चित्रा डहाणे व सुरेखा ठाकरे आदि उपस्थित थे.





