सांसद वानखडे ने जिला नियोजन समिति की बैठक में उठाए अहम मुद्दे

मेलघाट की बिजली और अमरावती के फ्लाईओवर का प्रश्न प्रमुख

अमरावती/दि.26 – अमरावती जिला नियोजन समिति की बैठक शनिवार 24 जनवरी को संपन्न हुई. बैठक में अमरावती लोकसभा क्षेत्र के सांसद बलवंत वानखडे ने सक्रिय भागीदारी निभाते हुए क्षेत्र की लंबित समस्याओं और जनहित के मुद्दों को जोरदार ढंग से रखा. जिले के पालकमंत्री तथा वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में हुई इस बैठक में उन्होंने मेलघाट सहित ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के महत्वपूर्ण विषयों पर ध्यान आकृष्ट किया.
मेलघाट में मूलभूत सुविधाओं की सशक्त मांग सांसद वानखडे ने विशेष रूप से मेलघाट के दुर्गम क्षेत्रों की समस्याओं को सामने रखा. उन्होंने बताया कि मेलघाट के 22 गांवों में अब तक पारंपरिक विद्युत आपूर्ति नहीं पहुंच पाई है, वहां तत्काल बिजली पहुंचाने की आवश्यकता है. साथ ही इन गांवों में बंद पड़ी सौर ऊर्जा आधारित लाइट प्रणालियों को शीघ्र पुनः शुरू करने की मांग की. उन्होंने वन विभाग द्वारा आदिवासी नागरिकों पर लगाए जा रहे कठोर प्रतिबंधों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि इससे आदिवासी समाज को अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिसे कम किया जाना चाहिए. ग्रामीण विकास और आधारभूत ढांचे पर जोर ग्रामीण क्षेत्रों के विकास की बात करते हुए सांसद ने ‘मुख्यमंत्री बलिराजा पांदण सड़क योजना’ के प्रभावी क्रियान्वयन की मांग की, जिससे किसानों को आवागमन में सुविधा मिल सके. इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में जर्जर सड़कों की तत्काल मरम्मत करने पर भी उन्होंने जोर दिया. लासूर स्थित ऐतिहासिक आनंदेश्वर मंदिर के विकास कार्य लंबे समय से लंबित होने का उल्लेख करते हुए उन्होंने इस परियोजना को शीघ्र गति देने की आवश्यकता बताई.

* अमरावती शहर की यातायात समस्या और फ्लाईओवर
अमरावती शहर की बिगड़ती यातायात व्यवस्था पर चिंता व्यक्त करते हुए सांसद वानखडे ने राजकमल चौक स्थित रेलवे फ्लाईओवर का मुद्दा प्रमुखता से उठाया. उन्होंने पुराने पुल को हटाकर उसी स्थान पर नए रेलवे फ्लाईओवर के निर्माण की योजना बनाने की मांग की, ताकि शहर की यातायात भीड़ से राहत मिल सके. बैठक में जिले के सभी जनप्रतिनिधि, जिलाधिकारी तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे. सांसद बलवंतभाऊ वानखडे द्वारा अपने लोकसभा क्षेत्र से जुड़े प्रत्येक मुद्दे पर रखी गई तथ्यपूर्ण और स्पष्ट भूमिका बैठक में चर्चा का केंद्र बनी.

Back to top button