सांसदों ने उठाया कर्जमाफी का विषय
वानखडे और अन्य का संसद भवन परिसर में प्रदर्शन

अमरावती/ दि. 31- किसान जगला पाहिजे, हे सरकार बदललं पाहिजे और अन्य नारों की तख्तियां लेकर महाराष्ट्र के कांग्रेस सांसदों ने आज देश की राजधानी में प्रदर्शन किया. संसद भवन परिसर में भरी बारिश में यह प्रदर्शन करते हुए महाराष्ट्र सरकार से चुनाव में किया गया किसान कर्ज माफी का वादा पूर्ण करने की मांग उठाई गई.
प्रदर्शन में सांसद बलवंत वानखडे, प्रणिति शिंदे, प्रतिभा धानोरकर, वर्षा गायकवाड, डॉ. किरसान आदि का समावेश रहा. इन सांसदों ने नारे भी लगाए. उसी प्रकार राज्य सरकार की फसल बीमा योजना को फंसानेवाली योजना बताया. सांसद वानखडे ने फडणवीस सरकार से किसानों की जान से न खेलने का आवाहन किया. महाराष्ट्र में लगातार किसान आत्महत्या कर रहे हैं. इस बार उन्हें फसल कर्ज भी काफी कम मिला. बेमौसम बारिश से हुए नुकसान का मुआवजा अब तक नहीं मिलने के कारण किसानों में हताशा होने का आरोप वानखडे ने किया.





