राज्य सेवा परीक्षा लेने पर एमपीएससी अडिग

बाढ प्रभावित क्षेत्रों के विद्यार्थियों की चिंता बढी

नागपुर/दि.26- आगामी 28 सितंबर को महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग यानि एमपीएससी द्वारा राज्य के 36 जिला केंद्रों पर राज्य सेवा पूर्व परीक्षा होने वाली है. पाठ्यक्रम में बदलाव के बाद पहली बार हो रही इस परीक्षा को लेकर एमपीएससी द्वारा तमाम आवश्यक नियोजन करने के साथ ही टाइम टेबल भी घोषित कर दिया है. वहीं दूसरी ओर इस समय समूचे राज्य में जबरदस्त बाढ व मूसलाधार बारिश वाले हालात है. जिसके चलते परीक्षा में शामिल होनेवाले आपदा प्रभावित क्षेत्रों के विद्यार्थियों चिंतावाला माहौल है. ऐसे में मौजूदा हालात को देखते हुए विद्यार्थियों सहित कई संगठनों के प्रतिनिधियों व नेताओं द्वारा इस परीक्षा को कुछ समय के लिए स्थगित किए जाने की मांग की जा रही है. परंतु एमपीएससी इस परीक्षा को 28 सितंबर को ही आयोजित करने पर फिलहाल अडिग है.
उल्लेखनीय है कि, अगले पांच दिनों के दौरान मराठवाडा के कुछ जिलो सहित राज्य में मूसलाधार व अति मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई गई है. साथ ही विदर्भ क्षेत्र के लिए भी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट दिया गया है. वहीं इससे पहले राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में जबरदस्त बारिश व बाढ की वजह से परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों का काफी नुकसान हुआ है. ऐसे में एमपीएससी की राज्य सेवा पूर्व परीक्षा को कुछ समय के लिए स्थगित किए जाने की मांग जोर पकड रही है, परंतु एमपीएससी द्वारा फिलहाल परीक्षा को लेकर कोई नया टाइम टेबल घोषित नहीं किया गया है. जिसके चलते आपदा प्रभावित क्षेत्रों के विद्यार्थियों में चिंता वाला माहौल है.

Back to top button