एमपीएससी होगी और मजबूत, तीन नए सदस्यों की घोषणा
परीक्षा व नियुक्ति के काम को मिलेगी गति

नागपुर/दि.1 – मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग यानि एमपीएससी को मजबूत करने का आश्वासन दिया था. परंतु सतत प्रलंबित रहनेवाले परिणाम, परीक्षा का आयोजन, चयन प्रक्रिया एवं आरक्षण की गडबडी की वजह से राज्य में स्पर्धा परीक्षा देनेवाले परिक्षार्थी चिंताग्रस्त हो गए है. ऐसे में आयोग ने इस पर उपाय खोजते हुए तीन नए सदस्यों की नियुक्ति की है. जिसके चलते एमपीएससी मजबूत होगी तथा परिणाम व नियुक्ति की प्रक्रिया को गति मिलेगी, ऐसी उम्मीद व्यक्त की जा रही है. एमपीएससी में नए सदस्यों के तौर पर राजीव निवतकर, दिलीप भुजबल व महेंद्र वारभुवन की नियुक्ति की गई है.
उल्लेखनीय है कि, इस बारे में डेप्युटी सीएम अजीत पवार ने सीएम फडणवीस को पत्र लिखकर तीन नए सदस्यों की नियुक्ति करने का निवेदन किया था, ताकि एमपीएससी के कामकाज को गति मिल सके तथा एमपीएससी द्वारा ली जानेवाली परिक्षाओं का सुचारु नियोजन होने के साथ ही परीक्षा परिणामों की घोषणा व नियुक्ति की प्रक्रिया तय समय पर हो सके.





