एमपीएससी की संयुक्त पूर्व परीक्षा 4 सितंबर को

मुंबई/दि.4 – महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग द्वारा दुय्यम सेवा अराजपत्रित गट-ब संयुक्त पूर्व परीक्षा-2020 को कोविड कारणों के चलते स्थगित कर दिया गया था तथा अब यह परीक्षा आगामी 4 सितंबर को आयोजीत करने का निर्णय लिया गया है. महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग द्वारा अपनी अधिकृत वेबसाईट पर इसकी जानकारी दी गई है. ऐसे में विगत अनेक महिनों से इस परीक्षा का इंतजार करनेवाले विद्यार्थियों को काफी हद तक राहत मिली है. बता दें कि, 806 पदों की भरती हेतु यह परीक्षा ली जानी है.
एमपीएससी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक कोविड वायरस के संक्रमण की स्थिति को देखते हुए सरकार द्वारा समय-समय पर चलाये गये उपायों को ध्यान में रखते हुए परीक्षा के आयोजन हेतु आयोग की ओर से समीक्षा की जायेगी और इससे संबंधित जानकारी आयोग की वेबसाईट पर जारी की जायेगी. इस हेतु आयोग की वेबसाईट का नियमित रूप से अवलोकन करना सभी परीक्षार्थियों के लिए फायदेमंद रहेगा.





