सुश्री मंगला श्री के मुखारविंद से ‘संगीतमय सुंदरकांड’ का पाठ

‘गुरूपूर्णिमा’ की पूर्व संध्या पर गुरूकृपा सत्संग समिति का आयोजन

अमरावती /दि.10– संकटमोचन हनुमान हमेशा ही हमारी रक्षा के लिए आते है. केवल उनका मन से आवाहन करना जरूरी हैं. सुंदरकांड रामचरित मानस का हिस्सा है. जो बजरंगबली हनुमान को समर्पित है. हिंदू धर्म में रामचरित मानस का विशेष महत्व है. उसके सुंदरकांड अध्याय को अत्यंत शुभ और शक्तिशाली माना जाता हैं. सुंदरकांड श्रीराम कथा का वह भाग है. जिसमें भगवान हनुमान की वीरता भक्ति और बुध्दिमत्ता का अद्भुत वर्णन हैं. इसका पाठ कर भक्तों ने गुरूपूर्णिमा की पूर्व संध्या पर अपने गुरू का नाम स्मरण किया. संत सितारामदास बाबा की परम शिष्या सुश्री मंगलाश्री की सुमधुर वाणी में सुंदर कांड का पाठ किया गया था. जिसमें सभी भक्त भक्ति के रंग में सराबोर हुए.
स्थानीय धनराज लेन स्थित माहेश्वरी भवन परिसर के राधाकृष्ण मंदिर में बुधवार को गुरूपूर्णिमा की पूर्व संध्या पर गुरूकृपा सत्संग समिति द्बारा संत सीतारामबाबा की परम शिष्या सुश्री मंगला श्री के मुखरविंद से सुंदरकांड का संगितमय पाठ किया गया. इस पाठ को नियमित रूप से पढने पर जीवन में कई प्रकार के लाभ होते हैं.आध्यात्मक और भौतिक रूप से सुंदरकांड वीर हनुमान की महिमा का बखान करता है. इसका पाठ करने मात्र से मंगल की प्रतिकु ल स्थिति और शनिदेव की साढेसाती एवं अढैया का प्रभाव दूर हो जाता है. इतना ही नहीं यह संकट और परेशानी से उबारने वाला हैं.
इस पाठ के अनेकोंनेक लाभ होने से गुरूपूर्णिमा के पावन पर्व पर सुंदरकांड का पाठ किया गया. दोपहर 2.30 बजे से शाम 7 बजे तक चले इस पाठ के पश्चात भगवान की आरती व प्रसादी वितरण के साथ सुंदरकांड पाठ को विराम दिया गया. इस समय किरण मुंधडा, गायत्री डागा, लता मंत्री,सुशिला चांडक, किरण चांडक, शितल सोमानी, कोमल सोनी, कृष्णा राठी, पद्मा झंवर, शोभा शर्मा, चंदा बिजवे, जया पानचाल, कविता मोटे, रत्ना बंग, दुर्गा वर्मा, कल्पना वर्मा, किरण लाहोटी पुष्पा टवानी, रसोज सोमानी , विमल मुंधडा, संगीता मालानी, रानी करवा, अर्चना देवदीया, शिवानी व्यास, किरण जाजू,मंजू करवा, छाया मुंधडा, माधुरी जाजू, कोमल तापडिया, काजल भुतडा, प्रमिला शर्मा, विद्या चांडक, ममता राठी, संगीता सोनी, गिता सोलंकी, लुनीबाई, चंदा राठी, कविता चांडक, कैलाश साहू, डॉ. करवा, नरेश मुंधडा, कमलकिशोर सोनी, जयप्रकाश टवानी, दिलीप सोमानी, संगिता टवानी, अशोक जाजू, किशोर खरबडे, हरगोंविंद भुतडा, घनश्याम शर्मा, विद्या भुतडा, कंचन सोनी, भारती जाजू, रंजना सारडा आदि उपस्थित थे.

Back to top button