टाइमिंग सही होते ही मुंबई फ्लाइट फुल
अमरावती के लोगों को मिला मनमाफिक शेडयूल

अलायंस एयर की कल से सप्ताह में चार दिन सेवा
अमरावती/दि.25 – विगत 16 अप्रेैल को अमरावती- मुंबई कमर्शियल विमान सेवा के लोकार्पण के समय से फ्लाइट की टाइमिेंग को लेकर की जा रही हवाई यात्रियोें की डिमांड अंतत: कल से पूर्ण हो रही हैं. जिससे मुंबई विशेष कार्यवश जाने-आने वाले यात्रियोें को सुविधा हो जाने का दावा किया जा रहा हैं. अलायंस एयर के स्थानीय प्रबंधक राजकुमार पटेल ने बताया कि रविवार 26 अक्तूबर से शुरू हो रही नए समय की सेवा हेतु यात्रियो से र्अच्छा रिस्पांस प्राप्त हुआ है. दो रश पहले ही सभी टिकट बुक हो गए हैं.
राजकुमार पटेल ने बताया कि अब मुंंबइ से अमरावती उडान सबेरे 7 बजकर 5 मिनट पर उडेगीं. अमरावती विमानतल पर 8.50 बजे लैंड होगीं. अमरावती से मुंबई के लिए 9 बजकर 15 मिनट को टेकऑफ करेंगी.11 बजे मुंबई पहुंचेंगी.उन्होेंने बताया कि कल रविवार 26 अक्तूबर औरआगामी बुधवार 29 अक्तूबर की उडाने फुल हो गई हैं.

इधर व्यापारी वर्ग और उद्योग जगत ने उडानो की नई टाइमिंग का स्वागत किया है. चेेंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष विनोद कलंत्री ने कहां कि सुटेबल टाइमिंग रहने पर ही उडानो को प्रतिसाद मिलेगा. उन्होंने अमरावती विमानतल पर नाइट लैडिंग की सुविधा भी अतिशीघ्र देने का आवाहन किया. उन्होने बताया कि प्रशासन से इस बारे में चर्चा शुरू हैं. जल्द नाइट लैंडिंग सुविधा वहां उपलब्ध होगीं. जिसके साथ अन्य शहरोे के लिए भी उडाने शुरू की जा सकेगीं.

महानगर चेंबर के अध्यक्ष सुरेश जैन ने भी कहा कि उडानो की सफलता समय पर निर्भर होती हैं. अमरावती-मुंबई उडान के समय मे परिवर्तन करते ही उडान फुल हो गई. उन्होने अन्य बडे शहरो तथा देश की राजधानी नई दिल्ली के लिए भी सीधी उडान सेवा चाही.

एमआयडीसी असो. अध्यक्ष किरण पातुरकर मुंबई उडान अति शीघ्र रोज
बीजेपी नेता और एमआयडीसी असो. के अध्यक्ष किरण पातुरकर ने मुंबई उडानों की जन अपेक्षित टाइमिंग शुरू किए जाने का स्वागत करते हुए कहा कि इससे उद्योगों को निश्चित ही लाभ होगा. मुंबई से कनेक्टिविटी बढ जायेगी. आखिर मुंबई आर्थिक राजधानी का मान रखती है. अमरावती में बडे उद्योगों को लाने में विमानतल का एक्टीव होना महत्वपूर्ण है. धीरे- धीरे अमरावती का नाम हवाई नक्शे पर प्रसिध्द हो जायेगा. चारों महानगरों के साथ पुणे, बैंगलोर, अहमदाबाद, हैदराबाद जैसे शहरों के लिए भी आनेवाले दिनों में विमानसेवा शुरू होने का विश्वास पातुरकर ने व्यक्त किया. उन्होंने यह भी कहा कि मुंबई की उडान अति शीघ्र रोज हो जायेगी. जिससे उद्योग धंधे को प्रोत्साहन मिलेगा.





