1 सितंबर से दोबारा मुंबई फ्लाइट शुरू

अलायंस एयर के प्रबंधक ने बताया

* अमरावती-मुंबई फ्लाइट 21 अगस्त से पडी है बंद
* आपरेशनल इश्यु बताए उडानें रोकने का कारण
* जनप्रतिनिधियों पर फूट रहा नागरिकों का गुस्सा
अमरावती /दि.28- इस समय जहां एक ओर अमरावती शहर में 7 वर्षों से अधर में लटके चित्रा चौक के फ्लाइओवर के साथ-साथ हाल-फिलहाल ही अचानक बंद कर दिए गए राजकमल रेलवे उडानपुल की वजह से शहरवासियों को जमीन पर अपने वाहनों के साथ एक स्थान से दूसरे स्थान पर आने-जाने हेतु भारी मुसीबतों का सामना करना पड रहा है. वहीं दूसरी ओर करीब 20 वर्षों की लंबी प्रतीक्षा के बाद शुरु हुए अमरावती विमानतल से जैसे-तैसे शुरु हुई अमरावती-मुंबई हवाई सेवा भी विगत 21 अगस्त से ठप पडी रहने की जानकारी सामने आई है, यानि अमरावती में जमीन से लेकर आसमान तक ट्रैफिक बंद वाली स्थिति है. जानकारी यह भी सामने आई है कि, अमरावती एअरपोर्ट से आगामी 31 अगस्त तक किसी भी फ्लाइट के टेकऑफ करने के कोई संकेत नहीं है. तथापि आज दोपहर अलायन्स एयर के बेलोरा विमानतल प्रबंधक राजकुमार पटेल ने दावा किया कि सोमवार 1 सितंबर से उडानें नियमित हो जायेगी. उन्होंने 22, 25 और 27 अगस्त की उडानें रद्द किए जाने के पीछे ऑपरेशनल इश्यु रहने का दावा किया. अधिक कुछ कहने से मना कर दिया.
जनप्रतिनिधि आए निशाने पर
अमरावतीवासियों को मुंबई की यात्रा हेतु हवाई सेवा से भी वंचित रहने की नौबत आन पडी है. जिसके चलते अब लोगों का गुस्सा स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर फूटने लगा है. क्योंकि विगत 21 अगस्त से बंद पडी अमरावती-मुंबई हवाई सेवा को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है. साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा अमरावती-मुंबई हवाई सेवा को शुरु कराने हेतु कोई प्रयास होते भी दिखाई नहीं दे रहे है. ऐसे में यह सवाल उपस्थित हो रहा है कि, आखिर विगत 21 अगस्त से अनिश्चितकाल के लिए बंद पडी अमरावती-मुंबई हवाई सेवा को दुबारा शुरु करवाने हेतु स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रयास कब किए जाएंगे ?
* अधिकृत जानकारी आ गई सामने
इस संदर्भ में अधिकृत सूत्रों ने आज दोपहर अमरावती मंडल को बताया कि 1 सितंबर से सप्ताह में तीनों दिन चलनेवाली फ्लाइट नियमित उडान भरेगी. अमरावती से मुंबई के बीच हवाई सेवा का परिचालन करनेवाली अलायंस एअर कंपनी ने 21 अगस्त से 31 अगस्त तक अमरावती एअरपोर्ट से अपने हवाई जहाजों के परिचालन को बंद रखने के संदर्भ में लिखित तौर पर एअरपोर्ट अथॉरिटी को सूचित कर दिया है. यानि 21 अगस्त से 31 अगस्त तक अलायंस एअर की कोई भी फ्लाइट न तो मुंबई से अमरावती आएगी और ना ही अमरावती से मुंबई जाएगी. अमरावती एअरपोर्ट से हवाई सेवाओं का परिचालन बंद रहने के बावजूद इस बारे में स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा एक बार भी आवाज नहीं उठाए जाने को लेकर हैरत जताई जा रही है. लोग अपने नुमाइंदो की खामोशी पर गुस्सा व्यक्त कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह रोष अधिक मुखर है.
* एयर लाइन के पास केवल 4 विमान
इस संदर्भ में की गई पडताल के दौरान यह भी पता चला है कि, जिस अलायंस एअर कंपनी को अमरावती से मुंबई के बीच हवाई सेवाओं के परिचालन का जिम्मा सौंपा गया है, उस कंपनी के पास हवाई सेवाओं को जारी रखने हेतु पर्याप्त संख्या में हवाई जहाज ही नहीं है. जानकारी के मुताबिक अलायंस एअर नामक कंपनी को अलग-अलग जगहों के बीच हवाई उडान के जितने ठेके मिले है, उसके हिसाब से इस कंपनी के पास 20 हवाई जहाजों का बेडा होना जरुरी है. लेकिन कंपनी के पास उपलब्ध 20 विमानों में से केवल 4 विमान ही ऑपरेशनल है, यानि हवाई उडान भरने में सक्षम है और इन्ही 4 विमानों के भरोसे अलायंस एअर कंपनी अपने कामकाज को चला रही है.
दीव और हैदराबाद को तवज्जों
इसके उपरांत की गई थोडी और पडताल में पता चला कि, अलायंस एअर का विमान पहले मुंबई से दीव अथवा हैदराबाद की फ्लाइट रुट पर जाता है और फिर दोपहर में मुंबई वापिस पहुंचकर अमरावती हेतु उडान भरता है. जिसके बाद अमरावती पहुंचकर यहां से वापिस मुंबई की फ्लाइट लेकर रवाना होता है. ऐसे में यदि मौसम अथवा किसी अन्य तकनीकी कारण के चलते फ्लाइट में देरी होती है, तो अमरावती में नाईट लैंडींग की सुविधा उपलब्ध नहीं रहने की वजह को आगे करते हुए उस दिन की फ्लाइट को रद्द भी कर दिया जाता है. ऐसा अब तक इससे पहले कई बार हो चुका है. साथ ही अब अलायंस एअर ने लिखित तौर पर 31 अगस्त तक अपनी अमरावती-मुंबई फ्लाइट को बंद रखने का ऐलान कर दिया है.
* टिकट बुक करानेवाले परेशान
ऐसे में अपने जरुरी कामकाज एवं इलाज जैसी जरुरतों के लिए हवाई यात्रा करते हुए मुंबई जाने का नियोजन कर रहे लोगों सहित हवाई यात्रा हेतु पहले से ही अग्रीम भुगतान कर टिकट बुक कर चुके लोगों को काफी समस्याओं व दिक्कतों का सामना करना पड रहा है. जिसकी ओर स्थानीय जनप्रतिनिधियों का कोई ध्यान नहीं है. जिसके चलते आम नागरिकों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को लेकर अच्छा-खासा गुस्सा पनप रहा है.
* क्या कहा विमान प्राधिकरण ने
एमएडीसी के अमरावती एयरपोर्ट के जिम्मेदार अधिकारी गौरव उपश्याम ने अमरावती मंडल से बातचीत में स्पष्ट किया कि 22, 25 और 27 अगस्त की अमरावती- मुंबई आने जानेवाली उडानोें को रद्द किए जाने के बारे में एयर लाइन कंपनी ने प्राधिकरण को सूचित कर दिया था. उन्होंने बताया कि कंपनी के क्या कारण इन उडानोें को रद्द करने के पीछे रहो हैं, वह नहीं मालूम. एक दिन या कई बार उडान की सुबह ही इस बारे में एयर लाइन कंपनी सूचित करती है. अभी 1 सितंबर से सप्ताह की तीनों उडानें नियमित होने के विषय में एयर लाइन अलायन्स ने सूचित करने की जानकारी भी उन्होंने दी.
* अलायन्स एयर के पटेल ने यह कहा
अलायन्स एयर के अमरावती एयरपोर्ट प्रबंधक राजकुमार पटेल ने बताया कि तीन उडानें ऑपरेशनल इश्यु के कारण रद्द करनी पडी है. इस बारे मेें प्राधिकरण और यात्रियों को सूचित कर दिया गया था. पटेल ने बताया कि1 सितंबर से उडानें नियमित होगी. अमरावती की सप्ताह की तीनों आने और जानेवाली उडानों की बुकिंग भी हमेशा की तरह शुरू है. पटेल ने बताया कि उडानें रद्द होने की स्थिति में यात्रियों को संपूर्ण किराया रिफंड किया गया है. पटेल के अनुसार अमरावती से मुंबई जाने और आनेवाले भरपूर यात्री है. उन्होंने उडानें रद्द किए जाने के ऑपरेशनल इश्यु का खुलासा करने से इंकार कर दिया. राजकुमार पटेल ने कहा कि तकनीकी जानकारी उन्हें नहीं रहती. उसी प्रकार कंपनी से आए निर्देशों का पालन करना उनका कार्य है. उन्होंने पुन: कहा कि सोमवार से अमरावती की उडानें नियमित है.

Back to top button