मुंबई – नागपुर विशेष एसी ट्रेन कल

नागपुर से उसी दिन शाम को लौटेगी

* कई अन्य विशेष गाडियां भी चलाई जा रही
* त्यौहारों पर यात्री सुविधा में बढोत्तरी
अमरावती/ दि. 24 – मध्य रेल प्रशासन ने मुंबई से नागपुर के बीच अतिरिक्त विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. मध्य रेलवे के भुसावल मंडल के सूत्रोंनुसार गाडी संख्या 01005 (छत्रपति शिवाजी महाराज, टर्मिनस मुंबई-नागपुर, विशेष) शनिवार 25 अक्तूबर को मध्य रात्रि 00.20 बजे मुंबई से प्रस्थान करेगी और उसी दिन दोपहर 3.30 बजे नागपुर पहुंचेगी.
इसी तरह गाडी संख्या 01006 (नागपुर- मुंबई, छत्रपति शिवाजी महाराज, टर्मिनस विशेष) शनिवार, 25 अक्तूबर को शाम 6.10बजे नागपुर से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 8.25 बजे मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी. मुंबई से रवानगी के बाद इस ट्रेन को दादर, ठाणे, कल्याण, नासिक रोड, मनमाड, जलगांव, भुसावल, मलकापुर, शेगांव, अकोला, मूर्तिजापुर, बडनेरा, धामणगांव और वर्धा में स्टॉपेज दिया गया है. इस ट्रेन में 20 तृतीय वातानुकूलित कोच तथा 2 जनरेटर बैन रहेंगे.
सिकंदराबाद -हजरत निजामुद्दीन दो दिन
ट्रेनों में यात्रियों की भीड को देखते हुए मध्य रेलवे के अलावा, दक्षिण मध्य रेल प्रशासन भी अतिरिक्त ट्रेने चला रहा है. इसी बीच मध्य रेल प्रशासन ने सिकंदराबाद से हजरत निजामुद्दीन के बीच अतिरिक्त ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. सूत्रों के अनुसार गाडी संख्या 07081(सिकंदराबाद निजामुद्दीन विशेष) आगामी मंगलवार 28 अक्तूबर के अलावा रविवार 2 नवंबर को सिकंदराबाद से सुबह 10.30 बजे प्रस्थान करेगी और प्रस्थान से दूसरे दिन की रात 10.30 हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी. अकोला से इस ट्रेन का आगमन बुधवार एवं सोमवार को रात 10.30 बजे होगा.
इसी तरह गाडी संख्या- 07082 (हजरत निजामुद्दीन सिकंदराबाद , विशेष) आगामी गुरूवार 30 अक्तूबर के अलावा मंगलवार 4 अक्तूबर को हजरत निजामुद्दीन से सुबह 6.20 बजे रवाना होगी. दूसरे दिन की शाम 6 बजे सिकंदराबाद पहुुंचेगी. अकोला मेें इस ट्रेन का आगमन शुक्रवार एवं बुधवार का सुबह 5.20 बजे होगा. सिकंदराबाद से प्रस्थान करने के बाद इस ट्रेन को मेडचल, कामारेड्डी, निजामबाद, बासर, मुदखेड, नांदेड, पूर्णा, बसमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला, मलकापुर, खंडवा, इटारसी, नर्मदापुरम आदि में स्टॉपेज दिया गया है.

Back to top button