लॉकडाउन के बाद पटरी पर लौट रही नागपुर की हवाई सेवा
विमानों की संख्या बढाए जाने पर धीरे-धीरे बढ रहे यात्री
नागपुर – कोरोना के संक्रमण का असर हवाई सेवाओं पर भी पडा किंतु अब धीरे-धीरे स्थिति पटरी पर लौट रही है. प्रशासन द्वारा लॉकडाउन के पश्चात विमानों की संख्या बढा दिए जाने पर यात्रियों की भी संख्या बढती दिखायी दे रही है. बता दें कि, लॉकडाउन के चलते नागपुर विमान तल पर हवाई यात्रियों की संख्या कम हो गई थी. जिसमें विमानों की उडाने भी कम हो गई थी. किंतु अब १ सितंबर तक नागपुर से १९ विमान उडान भरेगें. पिछले साल की अपेक्षा मई महीने से यात्रियों की संख्या ६ गुना कम हो गई थी. संतरा नगरी में विमानतल से फिलहाल अंर्ततराष्ट्रीय उडाने बंद है. सिर्फ गिनी-चुनी घरेलु विमान ही उडाने भर रहे है. इस माह यात्रियों की संख्या पहले से बढी है.
ज्ञात रहे कि, मई, जून में घरेलु उडानों को अनुमति मिली जिसमें पहले महीनें में २९ हजार यात्रियों ने सफर किया. जून, जुलाई में यात्रियों की संख्या में कमी आयी और वह संख्या २४ हजार पर रह गई. जुलाई, अगस्त में यात्रियों की संख्या में बढोत्तरी हुई जिसमें ३७ हजार यात्रियों ने सफर किया. पिछले साल जून महीेने में २.८६ लाख यात्रियों ने सफर किया था. जबकि जुलाई में २ लाख ५६ हजार और अगस्त में २ लाख ५५ हजार यात्रियों ने सफर किया था. पिछले साल अंर्तराष्ट्रीय उडाने जारी थी. अब अनलॉक के चलते विमानों की संख्या धीरे-धीरे बढ रही है और स्थिति सामान्य हो रही है. जिससे नागपुर की हवाई सेवा धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है.
लॉकडाउन के पश्चात हवाई यात्रियों की संख्या
कब से कब तक आने वाले जाने वाले कुल
- २५मई से २४ जून १६०८९ १२,९४९ २९०३८
- २५ जून से २४ जुलाई १३६९८ ११०४० २४७३८
- २४ जुलाई से २४ अगस्त १९६५३ १८२४० ३७८९३