मनपा की अतिरिक्त आयुक्त शिल्पा नाईक ने इतवारा परिसर का किया जायजा

फुटपाथों पर अतिक्रमण के कारण यातायात हो रहा बाधित

* शुरू किया गया विशेष अभियान, तीन ट्रक माल जब्त
अमरावती/दि.24 – शहर में बढ़ते अतिक्रमण एक गंभीर समस्या बनते जा रहे हैं. सड़कों व फुटपाथों पर अतिक्रमण के कारण यातायात बाधित हो रहा है और आम नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसी पृष्ठभूमि में अमरावती मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक के स्पष्ट निर्देशों पर तथा अतिरिक्त आयुक्त शिल्पा नाईक की प्रत्यक्ष उपस्थिति में अतिक्रमण विभाग और स्वच्छता विभाग द्वारा संयुक्त रूप से विशेष सघन अभियान चलाया गया.
शुक्रवार 23 जनवरी को सुबह 8.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक चित्रा चौक, इतवारा बाजार चौक, टांगा पड़ाव चौक से गांधी चौक एवं राजकमल चौक तक मुख्य मार्गों पर यातायात में बाधा उत्पन्न करने वाले अतिक्रमणों के विरुद्ध कार्रवाई की गई. इस दौरान सड़क किनारे खड़ी ठेलियों तथा परकोट से लगी खुली जगहों पर कचरा फैलाने वाली हाथगाड़ियों को जब्त किया गया. अतिक्रमण विभाग द्वारा तीन ट्रक भरकर ठेलियां एवं अन्य सामग्री जब्त की गई. कार्रवाई शुरू होते ही कई अतिक्रमणकारियों ने स्वयं अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शहर की सड़कों और फुटपाथों को पूर्णतः अतिक्रमण मुक्त किए जाने तक यह अभियान लगातार जारी रहेगा. साथ ही अतिक्रमणकारियों को स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गई है, अन्यथा नगर निगम द्वारा कठोर कार्रवाई की जाएगी. इस कार्रवाई में अतिक्रमण निर्मूलन दल प्रमुख योगेश कोल्हे, शहर समन्वयक श्वेता बोके, वरिष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक प्रशांत गावणेर, राजेश राठोड़, विनोद टांक, अतिक्रमण विभाग के निरीक्षक श्री अंसार अहमद, संदीप सोनवणे, शुभम पांडे सहित विभागीय कर्मचारी एवं पुलिस बल उपस्थित था.

Back to top button