मनपा आयुक्त ने शैक्षणिक एवं स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण किया

नवनिर्मित शैक्षणिक व स्वास्थ्य सुविधा नागरिकों के लिए जल्द खोली जाएगी

* निरीक्षण के दौरान मनपा आयुक्त ने अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
अमरावती /दि. 29 – अमरावती मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक ने आज बेलपुरा में मनपा द्वारा नवनिर्मित शैक्षणिक एवं स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण किया. इनमें मनपा प्राथमिक अर्ध-अंग्रेजी स्कूल क्रमांक 7, मनपा प्राथमिक हिंदी अर्ध-अंग्रेजी स्कूल क्रमांक 3 और स्वास्थ्य संवर्धन केंद्र शामिल है. ये नवनिर्मित शैक्षणिक एवं स्वास्थ्य सुविधाएं जल्द ही नागरिकों के लिए खोल दी जाएंगी. आयुक्त ने दरोगा प्लॉट, कहकशा कॉलोनी और काज़ियन नगर में चल रहे स्वास्थ्य संवर्धन केंद्रों के निर्माण का भी निरीक्षण किया. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इन सभी परियोजनाओं का कार्य युद्धस्तर पर पूरा करने के लिए सभी सुविधाओं को लागू करने के स्पष्ट निर्देश दिए.
मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक ने उक्त क्षेत्र के नागरिकों से बातचीत की और उनकी समस्याओं के बारे में जाना. आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक ने कहा कि मनपा नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. मनपा आयुक्त ने निर्देश दिए कि स्कूल और स्वास्थ्य केंद्र खोले जाएं. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि नवनिर्मित स्कूल क्रमांक 7 (अर्ध अंग्रेजी) और स्कूल क्रमांक 3 (हिंदी अर्ध अंग्रेजी) के साथ-साथ स्वास्थ्य संवर्धन केंद्र को नागरिकों के लिए चालू किया जाए. सफाई और आवश्यक सुविधाएं तुरंत पूरी की जाएं. छात्रों के लिए उचित बैठने की व्यवस्था, सफाई, पेयजल सुविधाएं और शौचालयों को तुरंत पूरा किया जाए. जिन स्थानों पर निर्माण पूरा हो गया है, वहां गुणवत्ता का निरीक्षण किया जाए. उन्होंने दरोगा प्लॉट, कहकशा कॉलोनी और काजियान नगर में किए जा रहे स्वास्थ्य संवर्धन केंद्रों के निर्माण की गुणवत्ता की जांच करने और यह सुनिश्चित करने के आदेश दिए कि कोई त्रुटि न हो. स्थानीय नागरिकों के साथ संवाद करें. सुविधाएं शुरू करते समय, स्थानीय नागरिकों की प्रतिक्रिया ली जानी चाहिए और उनकी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सेवाएं शुरू की जानी चाहिए. सभी काम योजनाबद्ध समय के भीतर पूरे होने चाहिए. उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि इसके लिए संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया जाएगा. इन निर्देशों के साथ, अमरावती के नागरिकों को जल्द ही शैक्षिक और स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी.मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक ने नागरिकों से अपील की कि हमारा प्रयास मनपा के माध्यम से आम नागरिकों तक शैक्षिक और स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना है. आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक ने अमरावती के नागरिकों से नए खुले स्कूलों और स्वास्थ्य सुधार केंद्रों का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की. छात्रों को स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले और नागरिकों को स्वास्थ्य केंद्रों से समय पर और प्रभावी स्वास्थ्य सेवाएं मिलें, इसके लिए हम प्रतिबद्ध हैं. साथ ही, नागरिकों को इन सुविधाओं के बारे में अपनी राय, सुझाव और समस्याएं मनपा के समक्ष खुलकर रखनी चाहिए, ताकि सेवाओं को और बेहतर बनाया जा सके. शहर के समग्र विकास के लिए प्रशासन और नागरिकों का मिलकर काम करना आवश्यक है. इस निरीक्षण दौरे के दौरान आयुक्त के साथ पूर्व स्थायी समिति अध्यक्ष राधा राजू कुरील, मनपा के वरिष्ठ अधिकारी शहर अभियंता रवींद्र पवार, चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विशाल काले, चिकित्सा अधिकारी (स्वच्छता) डॉ. अजय जाधव, शिक्षा अधिकारी डॉ. प्रकाश मेश्राम, सहायक आयुक्त नंदकिशोर तिखिले, सहायक आयुक्त भूषण पुसतकर, उप अभियंता प्रमोद इंगोले, विवेक देशमुख, डॉ. संदीप पाटबागे, वरिष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक विजय बुरे, अभियंता मंगेश कडू, स्वास्थ्य निरीक्षक, ठेकेदार और स्थानीय नागरिक मौजूद थे.

 

Back to top button