दिपावली से पूर्व मनपा आयुक्त सौंम्या शर्मा ने दिया बडा तोहफा
चव्हान, पवार, बंसेले सहित 10 अधिकारी- कर्मचारियों को दी पदोन्नति

अमरावती /दि.17 – विगत बुधवार को मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा के निर्देश पर मनपा के कुछ अधिकारी- कर्मचारियो को पदोन्नति दे दी गई. मनपा आयुक्त ने यह फैसला 7 मई 2021 के सरकार की सेवा जेष्ठता सूची के कानून के अनुसार लिया हैं.
पदोन्नति दिए गए. अधिकारियो में शहर अभियंता रवींद्र पवार को कार्यकारी अभियंता 1 (स्थापत्य एस 23) इस पद पर पदोन्नति दी गई. वहीं विधि अधिकारी श्रीकांत चव्हान की मुख्य विधि अधिकारी (गट- अ) (एस 23) इस पद पर पदोन्नति की गई हैं. तथा सहायक अभियंता शरद तिनखेडे, की बिजली विभाग में ही उपअभियंता पद पर पदोन्नति कि गई. इसके अलावा वरिष्ठ लिपीक अजय बंसेले की सहायक अधिक्षक पद पर व सोनाली चिंचे, शैलेश वैद्य, प्रवीण ठाकरे, रितेश व्यास, आनंद काशीकर, इन सभी की भी सहायक अधिक्षक पद पर पदोन्नति की गई. इन सभी को पदोन्नति के आदेश जारी किए गए.
गुरूवार को जैसे ही यह खबर मनपा में पहुंची तो अधिकारी -कर्मचारियो ने एक दुसरे को पदोन्नति की शुभकामनाएं दी. मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा द्वारा लिए गए फैसले से अधिकारी व कर्मचारियो में खुशी की लहर देखी जा रही हैं. आगामी दिनो में और भी अधिकारी व कर्मचारियो को पदोन्नति दी जाएगी. यह लगभग तय है.





